चंडीगढ़, 13 अक्टूबर . Haryana के सीनियर आईपीएस वाई. पूरन कुमार सुसाइड केस को लेकर सियासी हलचल तेज होती जा रही है. एक-एक कर सभी Political दलों के नेता आईपीएस वाई. पूरन कुमार के परिजनों से मिलने चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं और मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
इस क्रम में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के घर पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह घटना दुखदाई है. देश में डरावना माहौल बना हुआ है. एक सीनियर आईपीएस अधिकारी को ऐसे हालातों में लाया जाता है कि उनको आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि यह मामला सबसे गंभीर है. जिस तरह से लोगों पर आरोप लगाया जा रहा है वह सोचने वाली बात है. इसकी निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की जाए जिससे आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. जब परिवार जांच से संतुष्ट होगा तभी मामले की सही जांच हो पाएगी.
Government पर निशाना साधते हुए दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस मामले में बड़े अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है. इसलिए भी इसकी जांच को कोई प्रभावित न कर पाए इसका विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. प्रदेश में वरिष्ठ आईपीएस के आत्महत्या करने पर Government को जवाब देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाई पूरन कुमार के परिवार के साथ खड़ी है. कांग्रेस पार्टी Government से मांग करती है कि जल्द से जल्द जांच कराकर आरोपियों को गिरफ्तार करें.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि Government की तरफ से निष्पक्ष जांच होगी तभी लोगों का विश्वास Government पर बना रहेगा, अभी तक जो जांच हुई है उससे किसी को संतुष्टि नहीं मिली है.
इससे पहले Sunday को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आईपीएस की पत्नी को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने आईपीएस पूरन कुमार आत्महत्या मामले को लेकर परिवार को ढांढस बंधवाया और घटना की निंदा भी की थी. कांग्रेस पार्टी ने उनकी यह चिट्ठी अपने आधिकारिक social media हैंडल पर शेयर की थी.
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आईपीएस पूरन कुमार की पत्नी को चिट्ठी में लिखा, ”अमनीत पी कुमार जी, यह पत्र आपको लिखते समय मैं मन से बहुत आहत और विह्वल महसूस करते हुए निःशब्द हूं. आपके पति और Haryana कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एडीजीपी वाई पूरन कुमार ने सामाजिक पूर्वाग्रहों और विसंगतियों से जूझते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस घटना की जानकारी से मेरे दिल को बहुत ठेस पहुंची है.”
–
एसएके/डीएससी
You may also like
कपड़ा व्यापारी ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की
आईआरसीटीसी मामले में लालू, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय
सिर्फ 25,000 में शुरू करें ये बिजनेस, होगी मोटी कमाई!
Sports News- ऑस्ट्रेलिया के लिए इस बल्लेबाज ने लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक, जानिए इनके बारे में
SA-W vs BAN-W, ICC Women's WC 2025: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI