करनाल, 21 सितंबर . Haryana की मंडियों में Monday से धान की खरीद शुरू हो जाएगी. यह जानकारी Haryana के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने दी. उन्होंने कहा कि Monday से किसान अपनी फसल को बेच सकते हैं.
कृषि मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसानों को पराली प्रबंधन के लिए सहायता के रूप में 1200 रुपए की अनुदान राशि प्रदान की जा रही है. पराली जलाने से प्रदूषण फैलता है. इस बार कोई पराली नहीं जलाएगा, इसके लिए किसानों को भी जागरूक किया जा रहा है.
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि धान की खरीद 1 अक्टूबर से होनी थी, लेकिन किसानों की मांग पर Chief Minister ने इसे Monday से ही शुरू कर दिया है. मंडियों में सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है. किसानों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
मंत्री ने कहा कि किसानों को प्राकृतिक खेती की ओर लेकर जाना है, क्योंकि देश के अंदर कैंसर की बीमारी का काफी प्रकोप लगातार बढ़ गया है. अधिक डीएपी यूरिया के कारण ऐसे मामले अधिक हुए हैं. अगर किसान प्राकृतिक खेती करेगा तो लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. इसके लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है.
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले के समय में किसानों को फसल बेचने के बाद पैसे के लिए परेशान होना पड़ता था. अब 48 घंटे के अंदर ही किसानों को पैसा उनके खाते में दिया जा रहा है, जिसका उपयोग वह अपने काम में कर सकते हैं.
Haryana के कृषि मंत्री ने कहा कि भाजपा Government हमेशा किसानों के साथ खड़ी है. जिन किसानों की फसल खराब हुई है, उसके लिए जल्द फैसला किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी किसान के साथ अन्याय नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जल्द ही किसानों की खराब हुई फसलों का सत्यापन किया जाएगा. इससे पहले भी खराब हुई फसल का सत्यापन कर उनको पैसा दिया जा चुका है. किसानों की सुविधा के लिए Government लगातार प्रयास कर रही है.
–
एसएके/वीसी
You may also like
हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ बने एशिया कप टी20 में भारत के सबसे बड़े विकेट टेकर
आकार पटेल / आरएसएस की हिंदू को भगवान मानने की अवधारणा
'स्वतंत्र और संप्रभु मुल्क' की मान्यता देने पर फिलिस्तीन ने ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन का जताया आभार
PCS स्वाति गुप्ता की दो शर्तों ने मचाया तहलका, FB लाइव पर बोलीं- 'मिलना है तो पहले ये करो!'
भारत में जीएसटी प्रणाली में बड़ा बदलाव: 36 जीवन रक्षक दवाएं होंगी टैक्स मुक्त