सीकर, 20 अक्टूबर . देशभर में दीपावली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास, धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. यह त्योहार अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई और नकारात्मकता पर सकारात्मकता की जीत का प्रतीक है.
सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं. लोग स्नान-ध्यान कर भगवान के दर्शन के साथ अपने दिन की शुरुआत कर रहे हैं और परिवार की सुख-समृद्धि, धन-धान्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं. घरों से लेकर मंदिरों तक भक्ति और उल्लास का माहौल है. हर ओर से घंटियों की मधुर ध्वनि, मंत्रोच्चारण और दीपों की जगमगाहट माहौल को दिव्य बना रही है.
Rajasthan के सीकर में भी दीपोत्सव का उल्लास चरम पर है. शहर के प्राचीन कल्याणजी मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. चल रहे 16 दिवसीय महालक्ष्मी महोत्सव के तहत आज मां लक्ष्मी को 108 मीटर लंबी चुनरी ओढ़ाई गई. भक्तों ने दीप प्रज्वलन, भजन संकीर्तन और विशेष पूजन के साथ दीपावली का पर्व मनाया.
मंदिरों में सजे पुष्पों और दीपों से वातावरण सुगंधित और पवित्र हो उठा है. घरों में भी लजीज पकवानों की खुशबू रसोई को महका रही है. वहीं, शाम को हर आंगन, मुंडेर और मंदिर दीपों की पंक्तियों से जगमगाने वाले हैं.
दूसरी ओर, Mumbai में भी दीपावली की रौनक अपने चरम पर है. दादर फूल मार्केट में सुबह से ही जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. घरों की सजावट के लिए लोग बड़ी संख्या में फूल खरीदने पहुंचे हैं. गुलदस्तों, मालाओं और तोरणों से बाजार खचाखच भरे हुए हैं.
दुकानदारों का कहना है कि इस बार खरीदारों की संख्या पिछले सालों की तुलना में कहीं अधिक है. हालांकि हाल में आई बाढ़ के कारण किसानों को नुकसान झेलना पड़ा, फिर भी बाजार में फूलों की आवक और बिक्री दोनों में उत्साहजनक वृद्धि देखी जा रही है. व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार दीपावली पर अच्छी कमाई होगी और नुकसान की भरपाई हो सकेगी.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
एशेज सीरीज की तैयारी में जुटे स्टीव स्मिथ, स्ट्रेंथ टेस्ट के नतीजे रहे शानदार
11 राज्यों में IMD का तूफानी अलर्ट! अगले 72 घंटों में चक्रवात लाएगा तबाही, क्या आपका शहर होगा अगला निशाना?
Rajnath Singh: रक्षा मंत्री ने कहा सेना और पुलिस के मंच भले ही अलग हों, लेकिन उनका मिशन एक
Jokes: चिंटू नाई की दुकान पर बाल कटवा रहा था, इतने में ही एक बहुत ही सुंदर लड़की दुकान में आई.. पढ़ें आगे
बिहार चुनाव: तेज प्रताप यादव के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रहे आरजेडी के मुकेश कुमार रौशन कौन हैं?