Next Story
Newszop

पहलगाम आतंकी हमला: सेलेब्स बोले- हमें आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत

Send Push

मुंबई, 23 अप्रैल . जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश आहत है. इस जघन्य घटना की साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स के साथ ही बॉलीवुड के सेलेब्स ने भी निंदा की. सितारों ने कहा कि हमें आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना पड़ेगा.

पहलगाम आतंकी हमले से दुखी सितारों ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की बल्कि आतंकियों को सजा दिलाने की बात भी कही. कंगना रनौत, स्वरा भास्कर, अशोक पंडित, रणदीप हुड्डा, अनुष्का शर्मा, अकासा सिंह, आम्रपाली, आशीष विद्यार्थी समेत अन्य सितारों ने पोस्ट शेयर कर दुख व्यक्त किया.

इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, “उन्होंने उन नागरिकों पर गोलियां चलाईं, जिनके पास बचाव के लिए कुछ भी नहीं था. इतिहास में हर युद्ध, मैदान में ही लड़ा गया है, मगर जब से इन नपुंसकों के पास हथियार आ गए हैं, वे निहत्थे निर्दोष लोगों पर गोलियां चला रहे हैं, इनसे युद्ध के मैदान में कैसे लड़ा जाए.”

अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने बताया कि वह इस घटना से शॉक्ड हैं. उन्होंने लिखा, “शॉक्ड हूं… पीड़ित परिवारों और प्रियजनों के प्रति संवेदना, हिम्मत और मानवता में विश्वास बनाए रखें.”

रणदीप हुड्डा ने बताया कि पहलगाम हमले से वह बहुत दुखी हैं और देश को आतंकियों और इस तरह के हमले के खिलाफ एक होना पड़ेगा. उन्होंने लिखा, “पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवार के साथ हैं. हमें इस तरह के आतंकवादी हमलों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए. प्रभावित सभी लोगों को ईश्वर ताकत दें, उनके लिए प्रार्थनाएं. न्याय शीघ्र होना चाहिए, हमारे लोगों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए.”

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए निर्दयी आतंकी हमले के बारे में सुनकर दिल टूट गया. उनके परिवारों के लिए प्रार्थनाएं और संवेदनाएं. यह एक जघन्य हमला है, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकेगा.”

देश के मुद्दों पर मुखर रहने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने पहलगाम हमले को अत्यंत निंदनीय और कायरतापूर्ण बताया. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, “पहलगाम पर हुआ हमला अत्यंत निंदनीय, कायरतापूर्ण है. दुखद और हृदयविदारक दृश्य देखकर आहत हूं. शोक संतप्त लोगों को ताकत मिले, उनके लिए संवेदनाएं. आइए सहायता, उत्तर और न्याय की मांग करें. आइए निर्दोष लोगों की लाशों पर सनसनीखेज तमाशा न करें.”

गायिका अकासा सिंह ने लिखा, “दुनिया को हो क्या गया है?”

फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “पहलगाम में पर्यटकों के पहचान पत्र की जांच की गई और उन पर गोलियों की बौछार कर दी गई. यह पुलवामा, छत्तीसगढ़ और नदीमर्ग हत्याकांड की पुनरावृत्ति है.”

उन्होंने आगे कहा, “जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू करें. मेरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पूरे कश्मीर को सड़कों पर उतरना चाहिए.”

एमटी/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now