बहराइच, 24 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के बहराइच में स्थित एक चावल मिल में आग लगने की घटना सामने आई है. जहां आग के धुएं की चपेट में आने से पांच श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गई है, जबकि तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
मामला दरगाह थाना क्षेत्र में स्थित राजगढ़िया राइस मिल का है. जानकारी के अनुसार, राजगढ़िया राइस मिल में अचानक आग लग गई, घटना के समय कई मजदूर मिल में ही मौजूद थे. बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण मिल के अंदर धुआं भर गया, जिसकी चपेट में आने से कई लोगों की हालत बिगड़ गई.
सीएमएस डॉक्टर एमएम त्रिपाठी ने बताया कि आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन का अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह मिल दरगाह थाना क्षेत्र में स्थित है. डॉक्टर की देखरेख में बाकी तीन मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
फिलहाल राइस मिल में आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
उल्लेखनीय है कि इन दिनों आग लगने की ज्यादातर घटनाएं सामने आ रही हैं. इससे पहले, 18 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र में फैन बॉक्स बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगने से वहां काम कर रहे चार कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए थे. जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में रखे एक गैस सिलेंडर के फटने से आग तेजी से फैल गई थी. झुलसे हुए मजदूरों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाकी कर्मचारी व फैक्ट्री मालिक समय रहते बाहर निकलकर जान बचाने में कामयाब रहे. आग इतनी भीषण थी कि उसका धुआं दूर तक देखा जा सकता था.
वहीं, दम घुटने का भी ऐसा ही एक केस 3 अप्रैल को मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में भी देखा गया था जब गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई में उतरे आठ मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई थी.
–
एफएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Vivo V25 5G: Power-Packed Performance with 12GB RAM, 64MP OIS Camera, and Stunning Design – All at a Budget Price
एसआरएच ने सभी पहलुओं में एक इकाई के रूप में खराब प्रदर्शन किया : कमिंस
कोहली के शानदार प्रदर्शन से आरसीबी को थोड़ा बेहतर स्कोर बनाने में मदद मिली : बांगर
इन मन्त्रों का करें जाप और पाएं समस्याओं से मुक्ति, हर दिन के लिए है एक खास मंत्र
राजिनीकांत का मंदिर दौरा और Jailer 2 की शूटिंग