New Delhi, 22 सितंबर . शारदीय नवरात्रि के पहले दिन दिल्ली के विभिन्न मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने Monday को शालीमार बाग स्थित प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित कलश यात्रा में शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक ऊर्जा के इस पर्व के साथ ही दिल्ली, नेक्स्ट जेनरेशन GST बचत उत्सव की भी साक्षी बन रही है.
Chief Minister रेखा गुप्ता ने कहा, “मैं पिछले 9 वर्षों से इस पावन यात्रा में शामिल हो रही हूं और हर बार यह अनुभव नई ऊर्जा और आत्मिक शांति का संचार करता है. नवरात्रि की शुरुआत कलश स्थापना से होती है और कलश यात्रा उसी परंपरा का सामूहिक स्वरूप है. यह मां दुर्गा की स्तुति और शक्ति उपासना का प्रतीक है, जहां हर कदम में भक्ति, एकता और संकल्प की धारा प्रवाहित होती है. इसी श्रद्धा और आस्था की भावना के साथ क्षेत्र में भव्य छठ घाट का निर्माण कराया जा रहा है.”
उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में हुए ऐतिहासिक कर सुधारों ने हर परिवार को राहत दी है और हर व्यापारी को नए विश्वास और अवसर का संबल प्रदान किया है.
Chief Minister ने कहा कि GST पर इतनी भारी कमी करने से इसका लाभ हर एक सामान्य परिवार और देश के 140 करोड़ भारतीयों को मिल रहा है. यह हम सबके लिए केंद्र Government की तरफ से बंपर उपहार है.
रेखा गुप्ता ने कहा कि जैसे नवरात्रि हमें शक्ति और समर्पण की प्रेरणा देती है, वैसे ही यह पहल आर्थिक सशक्तिकरण और उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रख रही है.
उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी के नेतृत्व में लगातार देश आगे बढ़ रहा है. GST सुधारों ने शिक्षा को और सरल व सुलभ बनाया है. बच्चों की स्टेशनरी को टैक्स-फ्री करने से हर परिवार को सीधा लाभ मिलेगा. इससे अभिभावकों पर आर्थिक बोझ कम होगा. यह ऐतिहासिक कदम आने वाली पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव है.
हैदरपुर गांव में नए छठ घाट के लिए मिले 40 करोड़ रुपए के फंड पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “केंद्र Government के सहयोग से हमें छठ घाट के लिए 40 करोड़ रुपए का फंड मिला है. जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और इसके बाद हम जनता को छठ घाट समर्पित करेंगे.”
–
एसएके/वीसी
You may also like
बिहार चुनाव: एनडीए में सीट बंटवारे पर चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान, विपक्ष पर भी कसा तंज
जब किस्मत ने दो राहें बदली : प्रेम चोपड़ा और पलाश सेन की अनसुनी दास्तान
हैप्पी बर्थडे पवन गोयनका: अमेरिका में नौकरी छोड़ भारत लौटकर स्वदेशी कंपनी को बनाया ग्लोबल
IND vs PAK: मुझे फर्क नहीं पड़ता... पहले आतंकी इशारे, अब बदतमीजी पर उतरे पाकिस्तानी साहिबजादा
'वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है...' फ्लाइट म बैठे-बैठे महिला ने बना डाला पास्ता, वायरल वीडियो देख उड़े लोगों के होश