New Delhi, 10 सितंबर . मुंहासे यानी पिंपल्स, आजकल हर उम्र के लोगों की आम समस्या बन चुकी है. इसके लिए बाजार में मिलने वाले फेसवॉश, क्रीम और दवाइयां कुछ समय के लिए राहत तो देती हैं, लेकिन अक्सर ये असर लंबे समय तक नहीं टिकता. ऐसे में एक प्राकृतिक तरीका है, और वो है ‘योग’.
आयुष मंत्रालय के मुताबिक, योग हमारे शरीर के अंदर की गंदगी को बाहर निकालने और बॉडी को संतुलित करने का काम करता है. जब शरीर अंदर से साफ होता है, तो उसकी झलक त्वचा पर भी दिखती है.
त्वचा को हेल्दी बनाने का सबसे असरदार तरीका प्राणायाम है. जब आप नियमित रूप से प्राणायाम करते हैं, तो यह आपके दिमाग को शांत करता है और तनाव कम करता है.
तनाव आज के समय में मुंहासों का एक बड़ा कारण है. तनाव के कारण शरीर में हार्मोनल बदलाव होते हैं, जिससे पिंपल्स उभरते हैं. लेकिन, जब आप रोजाना सुबह कुछ मिनट प्राणायाम करते हैं, तो यह न केवल आपकी त्वचा को साफ करता है, बल्कि मन को भी शांत रखता है.
मत्स्यासन भी मुंहासों को कम करने में मददगार है. इस आसन में शरीर को पीछे झुका कर छाती को ऊपर उठाया जाता है, जिससे हृदय और फेफड़े खुलते हैं और गहरी सांस लेना आसान होता है.
यह आसन चेहरे की कोशिकाओं तक ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद करता है. जब त्वचा को सही मात्रा में ऑक्सीजन और पोषण मिलता है, तो वह खुद-ब-खुद साफ और चमकदार होने लगती है.
सर्वांगासन भी मुंहासों को घटाने के लिए लाभकारी है. यह आसन शरीर को उल्टा करके किया जाता है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन चेहरे की तरफ ज्यादा होता है. जैसे ही ब्लड चेहरे की ओर तेजी से बढ़ता है, त्वचा को ज्यादा पोषण और ऑक्सीजन मिलने लगता है. इससे डेड स्किन सेल्स हटते हैं और नए सेल्स बनने लगते हैं. इस प्रक्रिया से त्वचा की सफाई होती है और मुंहासे कम होने लगते हैं.
भुजंगासन भी मुंहासों से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है. इस आसन में पेट के बल लेट कर छाती को ऊपर उठाया जाता है. यह आसन आपके पाचन तंत्र को बेहतर करता है. पाचन ठीक रहने से शरीर में टॉक्सिन्स नहीं जमते, जिससे चेहरे पर मुंहासे होने की संभावना काफी कम हो जाती है.
–
पीके/एबीएम
You may also like
सिर्फ एक महीने तक दालचीनी लेने से कैंसर` से पाए आराम, एक बार इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें और शेयर करना ना भूले
अफगाानी एयरबेस को लेने के अमेरिका के इरादे के खिलाफ खड़ा हुआ भारत, बगराम पर बनते नए अलायंस
गले में बाल फंस जाए तो क्या करना` चाहिए? डॉक्टर ने बताया घर पर 2 मिनट में कैसे करें गला साफ
10 अक्टूबर 2025 वृश्चिक राशिफल : आत्मविश्वास बनाए रखना महत्वपूर्ण है, नए अवसर मिलेंगे
2 करोड़ की तगड़ी सैलरी साथ में फ्री` खाना और आलीशान रहना… फिर भी कोई नहीं चाहता ये नौकरी वजह जानकर रह जाएंगे हैरान