New Delhi, 27 अक्टूबर . भारतीय वायु सेना ने अपने प्रेरक आदर्श वाक्य ‘नभः स्पृशं दीप्तम् – गौरव के साथ आकाश को छूओ’ के साथ देशवासियों को एक अनूठे आयोजन में शामिल होने का न्योता दिया है. इस आयोजन को और आकर्षक बनाने के लिए मशहूर Actor और हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर ने भी इसमें हिस्सा लेने की अपील की है.
एक वीडियो में सुनील ग्रोवर कहते हैं, “मैं सुनील ग्रोवर, आप सभी से सेखों भारतीय वायु सेना मैराथन में मिलने आ रहा हूं. 2 नवंबर को जेएलएन स्टेडियम, New Delhi में परमवीर चक्र विजेता निर्मलजीत सिंह सेखों के नाम पर दौड़ में शामिल हों.”
परमवीर चक्र विजेता शहीद निर्मलजीत जीत सिंह सेखों की वीरता और बलिदान को समर्पित सेखों भारतीय वायु सेना मैराथन 2025 का आयोजन 2 नवंबर 2025 को होगा. यह मैराथन New Delhi के जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम सहित देशभर के 60 स्थानों पर आयोजित होगी.
भारतीय वायु सेना ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर इस आयोजन की घोषणा करते हुए बताया कि यह दौड़ हमारे वीर सैनिक निर्मल जीत सिंह सेखों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में अदम्य साहस दिखाते हुए देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए.
सेखों एकमात्र वायु सेना कर्मी हैं, जिन्हें India का सर्वोच्च सैन्य सम्मान, परमवीर चक्र, प्रदान किया गया. उनकी वीरता की कहानी हर भारतीय को प्रेरित करती है, और यह मैराथन उनके बलिदान को याद करने का एक प्रयास है.
मैराथन में विभिन्न श्रेणियां शामिल हैं, जैसे 42 किमी फुल मैराथन, 21 किमी हाफ मैराथन, 10 किमी और 5 किमी की दौड़, ताकि सभी आयु वर्ग के लोग हिस्सा ले सकें. यह आयोजन न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देगा, बल्कि देशभक्ति और सैनिकों के प्रति सम्मान को भी प्रेरित करेगा.
भारतीय वायु सेना ने बताया कि देशभर में 60 शहरों में होने वाली यह दौड़ एकता और साहस का प्रतीक होगी. दिल्ली में मुख्य आयोजन जेएलएन स्टेडियम में सुबह 6 बजे शुरू होगा, जिसमें हजारों लोग हिस्सा लेंगे.
–
एससीएच/डीकेपी
You may also like

Honda Activa या TVS Jupiter, जीएसटी घटने के बाद किसकी हुई ज्यादा बिक्री, देखें डेटा

चक्रवात से राजस्थान के कई जिलाें में बरसात, 23 जिलों में आज भी अलर्ट

लोक आस्था के महापर्व का समापन, पटना में सीएम नीतीश ने दिए उषा अर्घ्य

'तुम्हारे पास 10 लोग हैं, मेरे पास...', धर्मेंद्र ने अंडरवर्ल्ड को दे दी थी धमकी, फैन ने किया था चाकू से हमला

100 रुपये में मिल जाती हैं ऐसी महिलाएं..., विवादित टिप्पणी के चलते कानूनी पचड़े में कंगना रनौत




