Mumbai , 25 अगस्त . महाराष्ट्र के जालना जिले के अंतरवाली सारथी धरना स्थल पर Monday को मराठा समाज के कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने अपनी बात रखते हुए सरकार को साफ संदेश दिया कि जब तक मराठा समाज को आरक्षण नहीं मिलता, वे Mumbai से वापस नहीं लौटेंगे.
मनोज जरांगे पाटिल ने कहा कि वे 27 अगस्त को मराठा आरक्षण की मांग लेकर लाखों मराठा समाज बंधुओं के साथ Mumbai जाने वाले थे, लेकिन अब उनकी मांग में बदलाव आया है. अब वे ओबीसी आरक्षण की मांग लेकर Mumbai की राह पकड़ेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह संघर्ष इस बार आरक्षण लेकर ही समाप्त होगा.
उन्होंने Chief Minister देवेंद्र फडणवीस को चेतावनी दी कि मराठा समाज के साथ अन्याय बंद होना चाहिए. मनोज ने कहा कि Chief Minister फडणवीस एक व्यक्ति की बात मानकर मराठा समाज के खिलाफ गलत फैसला कर रहे हैं, जो बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके खिलाफ गलत प्रचार किया जा रहा है कि उन्होंने Chief Minister की मां के बारे में गलत कहा है.
मनोज जरांगे ने साफ शब्दों में कहा, “मैंने Chief Minister देवेंद्र फडणवीस की मां के बारे में कुछ भी नहीं कहा है. अगर मैंने कहीं ऐसा कहा हो, तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं. मैं कभी किसी की मां-बहन को लेकर बयान नहीं देता. जब हमारी बहनों का खून बहाया जाता है, उन्हें लात-घूंसों से मारा जाता है, तो क्या हमें चुप रहना चाहिए?”
उन्होंने Chief Minister पर निशाना साधते हुए पूछा कि जब उनकी बहनें धरने पर खून बहा रही थीं और उनकी मां-बहनों को पीटा जा रहा था, तो क्या उस वक्त वे लोग नहीं थे? अगर वे उनके खिलाफ हैं, तो क्या मराठा समाज में कोई भी खड़ा नहीं हो सकता?
मनोज जरांगे ने कहा कि मराठा समाज के लिए यह लड़ाई एक अहम मुद्दा है और वे इसे जीतकर ही लौटेंगे. लाखों मराठा समाज बंधु उनके साथ हैं और वे Mumbai जाकर अपनी मांगों को मजबूती से उठाएंगे.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनोज जरांगे ने सरकार को भी इशारा दिया कि वे उनके पक्ष में फैसले करें और मराठा समाज के अधिकारों का सम्मान करें. अगर सरकार ने उनकी मांगों को अनसुना किया, तो वे अपनी लड़ाई और तेज करेंगे.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
26 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
सहदेवी: खेतों में उगने वाली ये जड़ी-बूटी है लिवर की संजीवनी! इसकेˈ 36 फायदे जानकर आप आज से ही इसका काढ़ा बनाना शुरू कर देंगे
बलोच लिबरेशन आर्मी के 'ऑपरेशन हेरोफ' की वर्षगांठ पर बलोचिस्तान में झड़पें, पाकिस्तान के सैनिकों के मारे जाने का दावा
मदर टेरेसा की जयंती पर ममता बनर्जी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
पुतिन को ज़ेलेंस्की बिल्कुल पसंद नहीं! इसीलिए वो मिलना नहीं चाहते, रुकी हुई शांति वार्ता पर डोनाल्ड ट्रंप का बयान