प्रयागराज, 19 सितंबर . इलाहाबाद हाईकोर्ट ने Friday को दिवंगत माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को बड़ी राहत दी. अदालत ने गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में उमर की जमानत मंजूर कर दी.
उमर अंसारी पर आरोप था कि उन्होंने अपनी मां अफशां अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर और नकली दस्तावेज बनवाकर जब्त की गई संपत्ति को छुड़ाने की कोशिश की थी. Friday को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस डॉ. गौतम चौधरी ने उमर की जमानत याचिका पर सुनवाई की. उन्होंने उमर के वकील और Governmentी पक्ष की दलीलें सुनने के बाद जमानत मंजूर कर ली.
इससे पहले, 21 अगस्त को गाजीपुर की एक अदालत ने उमर की जमानत खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में अपील की थी. अब हाईकोर्ट के फैसले से उमर के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है.
गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में उमर के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज है. आरोप है कि गैंगस्टर एक्ट में जब्त जमीन छुड़ाने के लिए उसने फर्जी कागजात और मां के नाम से गलत हस्ताक्षर किए. इस मामले में Police ने चार अगस्त को Lucknow से उमर को गिरफ्तार किया था. फिलहाल, वह कासगंज की पचलाना जेल में बंद है. 23 अगस्त को उसे गाजीपुर की जेल से वहां शिफ्ट किया गया था. मामला मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र का है जहां थानाध्यक्ष ने ही First Information Report दर्ज कराई थी.
यह विवादित संपत्ति सदर कोतवाली क्षेत्र के बल्लभ देवढ़ी दास मोहल्ले में स्थित है, जिसे डीएम के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट में कुर्क किया गया था. जांच में पाया गया कि दस्तावेजों पर अफशां अंसारी के असली हस्ताक्षर नहीं हैं. संपत्ति छुड़ाने के लिए फर्जी हस्ताक्षर के साथ वकालतनामा दाखिल कराया गया था. वहीं, अफशां अंसारी अभी भी फरार हैं और उन पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है.
—
विकेटी/पीएसके
You may also like
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले अफगानिस्तान को झटका, नहीं खेलेंगे सफी
क्या है मनीष मल्होत्रा की फिल्म 'गुस्ताख इश्क' का नया गाना? जानें रिलीज डेट और खास बातें!
पाकिस्तान छोड़कर जा रही दिग्गज कंपनियां, बढ़ता आतंकवाद और भ्रष्टाचार है वजह: रिपोर्ट
मैसूर में चामुंडेश्वरी देवी का भव्य रथ उत्सव धूमधाम से संपन्न
महिला विश्व कप : सोफी डिवाइन ने खेली कप्तानी पारी, साउथ अफ्रीका को 232 रन का लक्ष्य