नई दिल्ली, 6 मई . दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की जनता और भाजपा सरकार 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित करें. आशीष सूद ने मंगलवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और संकल्प को पूरा करने के लिए दिल्ली के लोग और दिल्ली सरकार प्रतिबद्ध हैं. साल 1971 के बाद पहली बार मॉक ड्रिल हो रहा है. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद, आज हर नागरिक आक्रोशित है. आतंकवादियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करे. देश के सभी नागरिक भारत सरकार के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं. ऐसे में दिल्ली कैसे पीछे रह सकती है, दिल्ली भी पूरी तरह से तैयार है.
हरियाणा-पंजाब जल विवाद पर उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी हार का बदला लेने के लिए पंजाब सरकार की ओर से षड्यंत्र रच रहे हैं. वह पानी रोकने का काम कर रहे हैं. मैं इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं.
दूसरी ओर, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 24 घंटे बिजली सुनिश्चित करने के लिए नई तकनीक से निर्मित 66 केवी सबस्टेशन का उद्घाटन किया. दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने कहा कि यह दिल्ली को बिजली हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
सीएम रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “आज पालम गांव में बीआरपीएल द्वारा निर्मित अत्याधुनिक 66/11 केवी जीआईएस सब-स्टेशन का लोकार्पण किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के विजन से प्रेरित यह परियोजना, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के एक लाख से अधिक नागरिकों को निर्बाध, सुरक्षित और गुणवत्ता युक्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगी. यह ग्रिड पालम, द्वारका, महावीर एन्क्लेव सहित कई रिहायशी और संस्थागत इलाकों की बिजली जरूरतों को पूरा करेगा. यह केवल एक ग्रिड नहीं, बल्कि दिल्लीवासियों के लिए सशक्त, सुरक्षित और स्मार्ट भविष्य की आधारशिला है.
–
डीकेएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
सूरजपुर जिले में सात मई को विशाल रक्तदान शिविर का होगा आयोजन
सूरजपुर सुशासन तिहार में ग्राम घोसा की आवेदिका को मिला ऋण पुस्तिका का लाभ
नारनौल नागरिक अस्पताल में ब्लड कम्पोनेंट सेपरेशन मशीन की सुविधा शुरू
हिसार : सरकारी बाग की नीलामी को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प, एक गाड़ी तोड़ी
हिसार : डाइट मनी नहीं मिलने पर खिलाड़ियों ने लघु सचिवालय के समक्ष किया प्रदर्शन