रांची, 17 अक्टूबर . Jharkhand में जल्द ही राज्य की पहली टाइगर सफारी शुरू होने जा रही है. Chief Minister हेमंत सोरेन ने Friday को अपने कांके रोड स्थित आवासीय कार्यालय में लातेहार जिले के पुटूवागढ़ क्षेत्र में प्रस्तावित टाइगर सफारी प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन देखा और अधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश दिए.
यह Jharkhand का पहला टाइगर सफारी प्रोजेक्ट होगा, जिसे पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) क्षेत्र से बाहर विकसित किया जाएगा. परियोजना के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है. योजना के तहत यह सफारी बेतला नेशनल पार्क के नजदीक क्षेत्र में विकसित की जाएगी, जिससे डाल्टनगंज, बरवाडीह और मंडल डैम क्षेत्र के स्थानीय लोगों को आजीविका के नए अवसर प्राप्त होंगे.
Chief Minister को बताया गया कि टाइगर सफारी परियोजना सभी निर्धारित मानकों का अनुपालन करते हुए तैयार की जाएगी. यह परियोजना न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि पलामू टाइगर रिजर्व के तहत नेतरहाट, बेतला, केचकी से लेकर मंडल डैम तक इको-टूरिज्म सर्किट के विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी.
अधिकारियों ने कहा कि सफारी के निर्माण से राज्य में वन्यजीव पर्यटन को नया आयाम मिलेगा और पर्यटकों को बाघों और अन्य वन्यजीवों को निकट से देखने का आकर्षक अवसर प्राप्त होगा.
Chief Minister ने प्रेजेंटेशन के दौरान परियोजना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी ली और संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश दिए कि कार्यान्वयन में पारदर्शिता और पर्यावरणीय मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए.
उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट न केवल Jharkhand के पर्यटन क्षेत्र को नई पहचान देगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा माध्यम भी बनेगा.
इस अवसर पर मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक कल्पना सोरेन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) परितोष उपाध्याय, पलामू टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एसआर नाटेश, उप निदेशक प्रजेश जेना, कंसल्टेंट अशफाक अहमद सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
–
एसएनसी/एबीएम
You may also like
डीएम व एसएसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, 16 मामलों का हुआ मौके पर निस्तारण
जनपद की सभी तहसीलों में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
आईएचएफ आइटम निर्यात मेले में 112 देशों से आए ग्राहकों ने हस्तशिल्प उत्पादों में दिखाई दिलचस्पी
झारखंड के प्रख्यात संगीतज्ञ एसपी गुप्ता का निधन
अवैध बॉक्साइट उत्खनन पर संयुक्त छापेमारी, 12 टन खनिज जब्त