अमृतसर, 24 सितंबर . वैश्विक राजनीति के दौर में India की विदेश नीति और रणनीतिक स्थिति पर एक बार फिर बहस छिड़ गई है. इसी बीच, अमृतसर के भाजपा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरबजीत सिंह शेंटी ने स्पष्ट कहा कि India किसी भी राष्ट्र के दबाव में युद्ध नहीं रोकता और न ही उसकी विदेश नीति बाहरी ताकतों के इशारों पर चलती है.
उनका यह बयान सीधे तौर पर अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के दावों का जवाब था, जिसमें उन्होंने कहा था कि India और Pakistan के बीच उन्होंने युद्ध को रोका था. भाजपा नेता के अनुसार India शांति का पक्षधर है, लेकिन आत्मसम्मान से समझौता नहीं कर सकता.
भाजपा नेता सरबजीत सिंह शेंटी ने से खास बातचीत के दौरान कहा कि India के रूस, अमेरिका और चीन से संबंध संतुलित और रणनीतिक हैं. रूस से पुराने रिश्ते मजबूत बने हुए हैं और व्यापार पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ा है. अमेरिका के साथ संबंधों में उतार-चढ़ाव के बावजूद India ने अपनी स्वायत्त विदेश नीति को बनाए रखा है. चीन के साथ भी India व्यापार कर रहा है, पर राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखते हुए. यह दृष्टिकोण दर्शाता है कि India अब वैश्विक शक्ति संतुलन में एक निर्णायक खिलाड़ी बन चुका है.
वहीं, भाजपा युवा मोर्चा के जिला महासचिव माधव शर्मा ने से कहा कि India को किसी तीसरे देश की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है. उन्होंने याद दिलाया कि पिछले वर्ष यूक्रेन युद्ध के दौरान चार बार Prime Minister Narendra Modi को वार्ता के लिए बुलाया गया, जो India की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय साख का प्रमाण है.
Pakistan को लेकर भाजपा नेताओं ने स्पष्ट संदेश दिया कि India किसी भी उकसावे को बर्दाश्त नहीं करेगा और आवश्यक हुआ तो पहले की तरह कड़ा जवाब देगा. केंद्र Government के प्रयास India को न केवल आत्मनिर्भर बना रहे हैं बल्कि उसे विश्व मंच पर निर्णायक शक्ति के रूप में स्थापित कर रहे हैं.
–
एएसएच/एएस
You may also like
कांग्रेस ने झारखंड में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की
ध्रुपद के जादूगर राम चतुर मल्लिक : जिनके गायन ने उस्ताद बड़े गुलाम अली को दंग कर दिया
महाराष्ट्र : लातूर से उठी एकता की आवाज, “आई लव इंडिया” के साथ सभी धर्मों को दिया बराबरी का सम्मान
बच्चा पैदा होने के बाद कब बनाएं शारीरिक संबंध? जानिए सही समय और जरूरी बातें!
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना अंतिम मैच खेलने वाले हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली? अजित अगरकर ने दिया ये हिंट