फाजिल्का, 10 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Tuesday को पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और हाल ही में आई भारी बारिश, बादल फटने तथा बाढ़ से हुए व्यापक नुकसान का जायजा लिया.
इस बीच फाजिल्का के किसान संदीप कंबोज ने Prime Minister Narendra Modi से मुलाकात कर अपनी समस्याएं साझा कीं, जिन्हें पीएम ने गंभीरता से सुना और मदद का आश्वासन दिया.
फाजिल्का जिले के मौजम गांव निवासी संदीप कंबोज की सात एकड़ जमीन, जो गांव मुहर जमशेर में है, इस बार भी सतलुज के पानी की चपेट में आ गई. यह गांव तीन तरफ से पाकिस्तान सीमा से घिरा है और इसे देश से जोड़ने वाला एकमात्र पुल है. संदीप उन 19 किसानों में शामिल हैं, जिन्हें पीएम मोदी से मिलकर अपनी समस्याएं बताने का मौका मिला.
उन्होंने बताया कि पीएम के साथ 45 मिनट की बातचीत बहुत सकारात्मक माहौल में हुई. पीएम ने सभी किसानों को सहज होकर अपनी बात रखने को कहा.
संदीप कंबोज ने सुझाव दिया कि सतलुज के पानी से हर साल होने वाले नुकसान से बचने के लिए तार की बाड़ के साथ-साथ एक बांध बनाया जाए.
उन्होंने प्रस्ताव दिया कि यदि तार की बाड़ को 10 फीट ऊंचा किया जाए और सड़क को ऊंचा किया जाए तो तटबंध बनाया जा सकता है. पीएम ने उनके सुझाव पर अमल करने का वादा किया.
संदीप कंबोज ने हिंदी में पीएम से बात की ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों की समस्याओं को स्पष्ट रूप से समझाया जा सके. उन्होंने बंजर भूमि का मुद्दा भी उठाया.
संदीप कंबोज ने बताया कि जब उन्होंने पीएम के सामने ‘वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह’ कहा तो पीएम ने भी उसी उत्साह के साथ जवाब दिया.
संदीप कंबोज ने पीएम को एक संवेदनशील और किसानों के प्रति गंभीर नेता बताया. उन्होंने कहा कि मुलाकात से पहले उनके मन में संदेह था, लेकिन पीएम की सादगी और सहजता ने इसे दूर कर दिया. पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि अगर पंजाब सरकार नुकसान की रिपोर्ट भेजे तो केंद्र सरकार हर संभव आर्थिक मदद देगी. पंजाब के लिए दरवाजे खुले हैं.
एकेएस/डीकेपी
You may also like
Only T20I: नामीबिया के गेंदबाज़ों ने मचाया धमाल, 20 ओवर में 134 रन ही बना सकी साउथ अफ्रीका की टीम
बाबा रामदेव ने बताया सफेद बाल को काले` करने का उपाय घर में ही मौजूद हैं नुस्खे
IPS वाई पूरन कुमार की आत्महत्या BJP और RSS की मनुवादी सोच का नतीजाः चरणजीत सिंह चन्नी
हिमाचल में एक और 'व्यवस्था परिवर्तन'! सुक्खू सरकार ने लिया बड़ा फैसला, आदेशों से मचा हड़कंप
मैं उसे प्रोटेक्ट करूंगा, उसके बारे में गलत चीजें बोली... शुभमन गिल के लिए गौतम गंभीर ने दिल खोलकर रख दिया