करनाल, 12 मई . हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने केंद्र सरकार के मजबूत नेतृत्व और भारतीय सेना की कार्रवाइयों की जमकर सराहना की. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “भारतीय सेना ने जिस मजबूती के साथ आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया और आतंकवाद को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान को घुटनों पर लाने का काम किया, वह काबिल-ए-तारीफ है. भारतीय सेना और देश के नेतृत्व ने यह साबित कर दिया कि हमारी ताकत अडिग है.”
उन्होंने आगे कहा कि यदि पाकिस्तान भविष्य में कोई और हमला करता है, तो उसका अंजाम उसे भुगतना होगा. देश में इस वक्त मजबूत नेतृत्व है और हमारी सेना भी अभूतपूर्व रूप से सशक्त है.
सीजफायर के बाद कांग्रेस नेताओं की ओर से संसद सत्र बुलाने की मांग पर बेदी ने कहा, “कांग्रेस का मांग रखना उनका अधिकार है और यह जायज है. देश के प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर जरूर चिंता करेंगे और उचित कदम उठाएंगे.”
बेदी ने भारतीय सेना और केंद्र सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए किए गए प्रयासों का हर नागरिक को सम्मान करना चाहिए. नागरिकों से अपील की कि वे देश की सेना और नेतृत्व पर भरोसा रखें.
उन्होंने कहा कि हमारी सेना और नेतृत्व ने बार-बार साबित किया है कि वे देश की सुरक्षा के लिए हर चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीजफायर को लेकर कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच हुई लड़ाई का विश्लेषण करना जरूरी है. इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए. पहलगाम में क्या हुआ और सीजफायर किसके कहने पर हुआ, इसके ऊपर विशेष सत्र में ही सरकार से सीधी बात हो सकती है.
वहीं, हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा कि पाकिस्तान की पहचान झूठ, छल और धोखे से है, और ये उसके हथियार हैं. सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन किया, लेकिन भारत का नेतृत्व और तीनों सशस्त्र बल इस पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. भारत हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
प्राक्रतिक सुन्दरता के पीछे अन्गिनात खौफनाक रहस्य छिपाए हुए है राजस्थान का ये अजेय दुर्ग, वीडियो में जाने क्या यहां सच में है भूतों का वास ?
CBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब आएगा? Digilocker से ऐसे करें चेक, जानिए आसान स्टेप्स
Diddy की बेटियों ने मातृ दिवस पर मां की याद में भावुक श्रद्धांजलि दी
'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम पर साइबर ठगी: खतरनाक लिंक पर क्लिक करने से बचें, पुलिस की चेतावनी
IPL 2025 : इस सप्ताह के अंत तक शुरू हो सकता है टूर्नामेंट, अपनी टीमों को फिर से इकट्ठा करने के निर्देश जारी...