मुंबई, 10 मई . भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है. उन्होंने सैनिकों की बहादुरी, त्याग और देश की रक्षा के प्रति उनके साहस को सलाम किया. एक्ट्रेस ने कहा कि मुश्किल समय में ये जवान देशवासियों के लिए आशा की किरण बनते हैं. उन्होंने सैनिकों की सुरक्षा और शांति के लिए प्रार्थना भी की है.
नोरा फतेही ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए भारतीय सशस्त्र बलों को धन्यवाद दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, “प्रिय भारतीय सेना, इन मुश्किल परिस्थितियों में मैं आप सभी को आपके अटूट साहस, बलिदान और समर्पण के लिए दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं. भारत की सुरक्षा व संप्रभुता सुनिश्चित करने के लिए आपकी लगातार की जा रही कोशिशें नजरअंदाज नहीं की जा सकतीं.”
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, ”देश मुश्किल हालातों से गुजर रहा है, ऐसे समय में भारतीय सैनिकों की हिम्मत और समर्पण आम लोगों को प्रेरणा और सकारात्मक उम्मीद दे रही हैं. गर्व और सम्मान के साथ भारत की रक्षा करने और मजबूती से खड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद. हम भारत और सशस्त्र बलों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं! हमारे असली हीरो! जय हिंद!”
वहीं एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय ने इंस्टाग्राम पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पोस्ट शेयर किया था. पोस्ट पर लिखा था, ”जब किसी महिला के सामने उसके पति को मार दिया जाता है, तो पूरा देश केवल शोक नहीं करता, बल्कि जाग उठता है. आज ये दोनों महिला अधिकारी विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी केवल फौजी अफसर की तरह नहीं बोलीं… बल्कि वे प्रतीक बन गईं उन हर महिलाओं की, जिन्होंने अपने दुःख को शक्ति में बदला, उन हर माताओं की, जिन्होंने अपने बच्चों को राष्ट्र सेवा के लिए भेजा. ऑपरेशन ‘सिंदूर’ बदला नहीं है, यह एक चेतावनी है: जब भारत के दिल पर चोट की जाती है, तो दुर्गा उठ खड़ी होती है. इस बार, वह दुर्गा आशीर्वाद देने नहीं, बल्कि प्रतिरोध के लिए आ रही है.”
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए लिया था. इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पीओके के नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया था. इसके बाद से पाकिस्तान लगातार भारत पर हमला कर रहा है. भारतीय सेना इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
–
पीके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
बॉर्डर पर जा रहे जवान से TTE ने रिश्वत लिया, अग्निवीर से लिए 150 रुपए; वीडियो आने पर रेलवे ने किया सस्पेंड
गर्म दूध के साथ शहद को पीना पुरुषों के लिए है लाभकारी, पुरुषों की कमजोरी को करता है दूर、 ˠ
Godzilla X Kong का बन रहा तगड़ा सीक्वल, Supernova होगा नाम, 43 सेकेंड के टीजर वीडियो ने मचा दी खलबली
शनिवार को दीपक जलाने के लाभ: धन और शांति के लिए चार विशेष स्थान
Rajasthan: भारत-पाक तनाव के बीच भजनलाल सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सीएम ने सभी राजनीतिक दलों से किया ये आह्वान