नई दिल्ली, 22 अप्रैल . हर साल 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद पर्यावरण संरक्षण की तरफ ध्यान खींचना है. विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर नेताओं ने पर्यावरण संरक्षण और धरती को स्वच्छ व हरा-भरा बनाने का संकल्प दोहराया. केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से विश्व पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं दीं और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी के लिए प्रेरित किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “विश्व पृथ्वी दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. पृथ्वी जीवन को पोषित करती है और हमारे विकास के लिए आवश्यक पारिस्थितिकी तंत्र का पोषण करती है. यह हमारा कर्तव्य है कि हम पृथ्वी के स्वास्थ्य की रक्षा और संवर्धन के लिए अत्यंत सावधानी से परोपकार करें. मोदी सरकार सतत विकास के लिए वैश्विक पहलों को आगे बढ़ा रही है, और अटूट प्रतिबद्धता के साथ इस उद्देश्य की पूर्ति कर रही है. मैं उन संरक्षणवादियों की भी सराहना करता हूं जो हमारे ग्रह को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.”
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर लिखा, “इस पृथ्वी दिवस पर, आइए हम उस ग्रह की रक्षा करने की अपनी प्रतिज्ञा को फिर से दोहराएं करें जो हमें पोषित करता है. हर छोटा-मोटा काम मायने रखता है. पेड़ लगाने से लेकर पानी बचाने तक. साथ मिलकर, हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरी भरी, स्वच्छ और अधिक टिकाऊ दुनिया बना सकते हैं. पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं, बेहतर कल के लिए आज ही काम करें!”
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘एक्स’ पर लिखा, “.. माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या:.. ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ पर सभी नागरिकों व प्रकृति प्रेमियों को हार्दिक शुभकामनाएं! आइए, इस अवसर पर हम सब अपनी धरती को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने का संकल्प लें. पौधे लगाएं, उनकी देखभाल करें.”
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर लिखा, “‘विश्व पृथ्वी दिवस’ पर प्रदेशवासियों व पर्यावरण संरक्षण हेतु समर्पित सभी जन को हार्दिक शुभकामनाएं! आइए, भारतीय संस्कृति के उद्घोष ‘माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या:’ का अनुगमन कर संपूर्ण सृष्टि की पालनहार एवं जीवनरेखा धरती माता को हरा-भरा एवं स्वच्छ रखने हेतु संकल्पित हों.”
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर लिखा, “‘माता भूमि:, पुत्रो अहं पृथिव्या’, ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ की समस्त देश व प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं! आइए, इस अवसर पर हम संकल्प लें कि धरती माता को हरा-भरा, स्वच्छ व प्रदूषणमुक्त बनाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुंदर भविष्य सुनिश्चित करें.”
भाजपा सांसद रवि किशन ने ‘एक्स’ पर लिखा, “‘माता भूमि:, पुत्रो अहं पृथिव्या’, ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ की समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं! आइए, इस अवसर पर हम संकल्प लें कि धरती माता को हरा-भरा, स्वच्छ व प्रदूषणमुक्त बनाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुंदर भविष्य सुनिश्चित करें.”
राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “आप सभी को ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं. आइए, इस अवसर पर हम सभी पृथ्वी को स्वच्छ, सुंदर, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लें.”
–
पीएसके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
प्यार की अनोखी कहानी, लड़की बनी लड़का, लेकिन अब मुश्किल में फंसा जोड़ा!
If You Are Travelling With Ghee in the Train, Then You Must Know These Railway Rules
1984 सिख विरोधी दंगे: प्रमुख गवाह ने धमकियों के बाद बदला बयान, कोर्ट में नया खुलासा
जयपुर में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार सहित पहुंचेआमेर महल
चाची गीता से प्रेम करता था तो उसे क्यों मारा? ये कहानी सुनाते हुए रोने लगा भतीजा जानिए पूरी खबर ι