हजारीबाग, 19 अक्टूबर . Jharkhand के हजारीबाग में धनतेरस पर बाजार रौनक से भरा रहा. बाजार में घटे हुए GST और बढ़े हुए सोने की कीमतों का भी प्रभाव देखने को मिला. चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के अनुसार करीब डेढ़ सौ करोड़ की खरीद-बिक्री हजारीबाग में रही.
हजारीबाग के मारुति सुजकी नेक्सा ने 88 गाड़ियों की बिक्री की, वहीं मारुति सुजुकी एरेना ने 96 गाड़ियों की बिक्री की.
हजारीबाग के फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव राकेश ठाकुर ने बताया कि इस बार का धनतेरस GST बदलाव के कारण और घटी हुई महंगाई के कारण बेहतर रहा. खासकर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने सबसे बेहतर परफॉर्म किया. करीब 45 करोड़ रुपए की बिक्री ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में हुई. वहीं, सोने-चांदी का भी व्यवसाय ठीक हुआ. बढ़ी कीमतों के कारण से मध्यम और निम्न वर्ग के लोग सोना-चांदी खरीदने से दूरी बनाते दिखे.
हजारीबाग के अमरनाथ एंड संस ज्वेलर्स के संचालक तारकेश्वर सोनी ने भी कहा कि बढ़े हुए सोने-चांदी की कीमतों के कारण से इस बार मध्यम और निम्न वर्गीय लोग सोने-चांदी से हल्की दूरी बनाए रहे. हालांकि, बड़े शोरूम में इस बार अधिक सेल हुई है.
हजारीबाग के मारुति सुजुकी प्रेमसंस मोटर्स नेक्सा के सेल्स मैनेजर राहुल मिश्रा ने बताया कि इस बार घटे हुए GST के कारण बाजार में काफी रौनक देखने को मिली है. बढ़-चढ़कर लोग गाड़ी खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं. धनतेरस के दिन लगभग 88 गाड़ियों की सेल हुई है.
उन्होंने उम्मीद जताई कि इस त्योहारी सीजन में लगभग 140 गाड़ियों की बिक्री होगी. उन्होंने कहा कि पिछले साल त्योहार के सीजन में महज 80 गाड़ियां बिकी थी. पिछले साल की तुलना में इस बार डेढ़ गुना बाजार रहा.
इस बार धनतेरस का बाजार काफी तेज रहा है. लोगों ने बढ़-चढ़कर इस शुभ दिन पर खरीदारी की. अकेले हजारीबाग जिले से डेढ़ सौ करोड़ से अधिक की खरीद-बिक्री होना यह दर्शाता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था दिनों दिन मजबूत होते जा रही है. वहीं, अभी कुछ दिन खरीदारी का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
निल बट्टे सन्नाटा हो चुकी है आँखों की रोशनी? तो` ये पढ़ लीजिये नजर तेज़ करने के घरेलू उपाय
उत्तराखंड: रजत जयंती वर्ष पर दो दिवसीय विशेष सत्र 3 नवम्बर से
भाजपा मुख्यालय में हुआ दीपावली पूजन, मुख्यमंत्री हुए शामिल
सुहागरात की रात: दूल्हा-दुल्हन के मन में चलने वाले विचार
संतों ने कहा- योगी ने विक्रमादित्य की परंपरा को किया पुनर्जीवित, त्रेता युग फिर लौटा