चेन्नई, 21 अक्टूबर . तमिल फिल्मों के Actor विष्णु विशाल की फिल्म ‘आर्यन’ की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने इसे यू/ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज के लिए मंजूरी दे दी है.
यह एक इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर फिल्म है, जिसके निर्देशक प्रवीण के. हैं. इस फिल्म को विष्णु विशाल के प्रोडक्शन हाउस विष्णु विशाल स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है.
इसकी घोषणा विष्णु विशाल स्टूडियोज ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर की. पोस्ट में लिखा गया, “‘अंडर इन्वेस्टिगेशन’ से यूए तक. आर्यन को मिला प्रमाणपत्र और अब यह फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है.”
फिल्म को शुभ्रा और आर्यन रमेश ने भी प्रोड्यूस किया है. इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था. इसमें सेल्वाराघवन को एक सीरियल किलर के रूप में दिखाया गया है जो Police को चुनौती देना पसंद करता है. वह अपराध होने से ठीक एक घंटे पहले उस शिकार का नाम बताता है, जिसकी उसे हत्या करनी है.
Police को अहसास होता है कि यह उसके हत्याकांड की शुरुआत भर है और वे तुरंत हरकत में आ जाते हैं. वे इस केस को अपने सबसे बेहतरीन लोगों में से एक विष्णु विशाल को सौंपते हैं, जिन्हें इसी तरह के एक सीरियल किलिंग केस को सुलझाने का श्रेय दिया जाता है. इसके बाद अपराधी और Police के बीच एक जानलेवा मुकाबला शुरू होता है.
इस फिल्म में विष्णु विशाल एक बार फिर एक Police अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं. ‘आर्यन’ में सेल्वाराघवन, श्रद्धा श्रीनाथ, मानसा चौधरी, साई रौनक, तारक पोनप्पा, माला पार्वती, अविनाश और अभिषेक जोसेफ जॉर्ज जैसे कलाकार भी हैं.
मनु आनंद, जिन्होंने विष्णु विशाल की फिल्म ‘First Information Report ’ का निर्देशन किया था, इस फिल्म के सह-लेखक हैं. फिल्म का छायांकन हरीश कन्नन ने किया है और इस क्राइम थ्रिलर का संगीत सैम सी.एस. ने दिया है.
फिल्म के स्टंट सिल्वा ने डायरेक्ट किए हैं. विष्णु विशाल ने इसी साल फरवरी में बताया था कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है, मगर फिल्म की रिलीज सर्टिफिकेट न होने के चलते अटकी हुई थी.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी, एआईएडीएमके और भाजपा ने स्टालिन सरकार से एहतियाती कदम उठाने की मांग की
नितिन मुकेश की पोती नूरवी ने निभाई घरौंदा पूजन की परंपरा, तस्वीर ने जीता दिल
Constable Job 2025: बढ़ गई दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की अप्लाई डेट, 7565 वैकेंसी के लिए न छोड़ें ये मौका
हार्दिक पंड्या की नई GF से एक पल भी नहीं हटी नजर, लाल कुर्ते में ट्विनिंग करते दिखे इश्क में लट्टू क्रिकेटर
एक महिला ने “अल-बगदादी” नामक एक कपड़ा व्यापारी से शादी की,` जो कंजूस था। एक दिन उसने एक मुर्गी खरीदी और अपनी पत्नी से उसे पकाने को कहा। जब वे खाना खा रहे थे तो उन्होंने दरवाजे पर दस्तक सुनी। पति ने दरवाजा खोला और देखा कि एक गरीब आदमी कुछ खाना मांग रहा है। उसने उसे कुछ