गांधीनगर, 3 सितंबर . गुजरात सरकार आगामी वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस (वीजीआरसी) के परिप्रेक्ष्य में 4 सितंबर को New Delhi में एक परिचर्चा बैठक आयोजित करने जा रही है. यह रीजनल कॉन्फ्रेंस राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हितधारकों को एक मंच पर लाकर गुजरात की नई पहलों व क्षेत्रीय क्षमताओं को प्रदर्शित करेगी, जिनका उद्देश्य संतुलित और समग्र क्षेत्रीय विकास को गति देना है.
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की गौरवशाली विरासत को आगे बढ़ाते हुए गुजरात सरकार उत्तर गुजरात, कच्छ एवं सौराष्ट्र, दक्षिण गुजरात और मध्य गुजरात, इन चार क्षेत्रों में रीजनल कॉन्फ्रेंस आयोजित कर रही है. इन कॉन्फ्रेंस का मुख्य फोकस प्रत्येक क्षेत्र की विशेष व अनूठी क्षमताओं को उजागर करना, सेक्टर-विशिष्ट अवसरों की पहचान करना और जमीनी स्तर पर निवेश को प्रोत्साहित करना है.
Chief Minister भूपेंद्र पटेल New Delhi में होने वाली इस परिचर्चा बैठक का नेतृत्व करेंगे. यह बैठक दो विशेष सत्रों, एक औद्योगिक जगत के प्रतिनिधियों के साथ और दूसरी विदेशी मिशन प्रमुखों और Government of India के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ होगी.
सीएम भूपेंद्र पटेल के विशेष संबोधन के अलावा, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ पहला सत्र जो दोपहर में होगा, इसमें गुजरात सरकार के उद्योग आयुक्त पी. स्वरूप द्वारा वीजीआरसी पर विस्तृत प्रेजेंटेशन और उद्योग जगत के अग्रणियों द्वारा उनके अनुभवों को साझा किया जाएगा. Government of India के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव अमरदीप सिंह भाटिया और गुजरात सरकार के मुख्य सचिव पंकज जोशी भी सत्र को संबोधित करेंगे.
वहीं, शाम को होने वाला दूसरा सत्र, विदेशी मिशन प्रमुखों और Government of India के वरिष्ठ अधिकारियों को समर्पित होगा. इस सत्र में भी Chief Minister भूपेंद्र पटेल का विशेष संबोधन होगा. इस सत्र में गुजरात सरकार की उद्योग एवं खनन विभाग की प्रधान सचिव ममता वर्मा द्वारा वीजीआरसी पर प्रेजेंटेशन भी दिया जाएगा, जिसके बाद विदेश मंत्रालय के सचिव सुधाकर दलेला और गुजरात सरकार के मुख्य सचिव पंकज जोशी सत्र को संबोधित करेंगे.
वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस सेक्टर-केंद्रित चर्चाओं, बी2बी/बी2जी बैठकों, वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम्स, रिवर्स बायर-सेलर मीट, ट्रेड शो/एक्जीबिशन, नेटवर्किंग तथा एमएसएमई और शिल्पकारों को प्रोत्साहित व उन्हें पहचान दिलाने के लिए मंच का कार्य करेगी.
वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस का मूल उद्देश्य क्षेत्रीय आकांक्षाओं को वैश्विक महत्वाकांक्षाओं से जोड़ना है, जिससे भारत के विकास इंजन के रूप में गुजरात की भूमिका अधिक सशक्त एवं प्रभावशाली बन सके.
–
एसके/एबीएम
You may also like
GST की बैठक में बड़ा धमाका! अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब, त्योहारों पर मिलेगी राहत?
`जयमाला` के तुरंत बाद बार-बार वॉशरूम जाने लगा दूल्हा दुल्हन ने पीछा किया तो खुला ऐसा राज कि हर कोई रह गया दंग
फिटकरी और गुलाब जल के फायदे जानकर आप रह जाएंगे हैरान
विराट कोहली या एमएस धोनी, आंकड़ों की मदद से जानें एशिया कप में कौन है बेहतर बल्लेबाज?
आगरा में सांपों की हत्या: वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज