भिवंडी, 10 सितंबर . महाराष्ट्र के भिवंडी में पुलिस ने 10 महीने बाद टैटू की पहचान कर हत्या के आरोपी राजू (24) को गिरफ्तार किया है. राजू ने 28 अक्टूबर 2024 को एकतरफा प्यार में अपने पड़ोस में रहने वाली नीतू भान सिंह (23) की हत्या कर दी थी.
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड़ ने बताया कि यह वारदात लगभग 10 महीने पहले हुई थी और अब जाकर पुलिस को हत्यारे को पकड़ने में सफलता मिली है. हत्या के बाद फरार हुए आरोपी को उसके हाथ पर बने एक टैटू की मदद से इंदौर से गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि राजू को नीतू से एकतरफा प्यार था, लेकिन जब नीतू ने उससे प्यार करने से मना कर दिया तो राजू ने गुस्से में आकर नीतू पर सब्जी काटने वाले चाकू से कई वार किए, जिससे नीतू की मौके पर ही मौत हो गई.
इस दौरान जब नीतू की छोटी बहन रितु अपनी बहन को बचाने आई, तो आरोपी ने उसे भी चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. मृतका के पिता की शिकायत पर, शांतिनगर पुलिस ने आरोपी राजू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी.
विनायक गायकवाड़ ने बताया कि हत्या के बाद से ही राजू लगातार अपनी जगह बदल रहा था और पुलिस को चकमा दे रहा था. वह कभी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में छिपता तो कभी Madhya Pradesh चला जाता था.
उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी के आधार पर उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह अपना मोबाइल बंद कर बार-बार अपनी लोकेशन बदलता रहता था.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी इंदौर के देवास नाका इलाके में छिपा हुआ है. इसके बाद शांतिनगर पुलिस की टीम ने तुरंत इंदौर क्राइम ब्रांच से संपर्क किया और आरोपी की तस्वीर व ठिकाने की जानकारी साझा की. जब क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची, तो आरोपी ने खुद को ‘सूरज’ बताया.
गायकवाड़ ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम उसकी चालाकी को देखते हुए इस जांच में लग गई कि आरोपी के हाथ पर एक टैटू बना हुआ है. जब क्राइम ब्रांच ने उसके हाथ की जांच की, तो टैटू ने उसकी सही पहचान उजागर कर दी, जिसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.
–
सार्थक/जीकेटी
You may also like
नव-निर्मित जारू नाग मंदिर भीषण आग से राख
युगांडा पहुंचेंगे विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह, गुटनिरपेक्ष आंदोलन के 19वें सत्र में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व
किडनी फेल हो या लिवर पूरी तरह बैठ` गया हो अस्थमा से लेकर किडनी फेल तक सिर्फ 7 दिन में असर दिखाएगी ये हरी जड़ी डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान
IND vs WI 2025: दिल्ली टेस्ट में डीआरएस विवाद पर भड़के बुमराह, अंपायर से कहा – “तुम्हें पता था कि आउट था!”
नई दिल्ली में शुरू हुआ माता वैष्णो देवी का प्रसाद एवं स्मृति चिह्न काउंटर