मंडी, 22 सितंबर . GST 2.0 के तहत नेक्स्ट जेन सुधार Monday से लागू हो चुके हैं. इसे Government बचत उत्सव के रूप में मना रही है. इसी के प्रचार के लिए सांसद और Actress कंगना रनौत मंडी पहुंचीं. यहां पर उन्होंने बचत उत्सव रैली में हिस्सा लिया और यहां के दुकानदारों को इस बारे में जागरूक करते हुए, आम जनता को इसका लाभ देने का आग्रह किया.
कंगना रनौत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “Prime Minister Narendra Modi ने जो ऐतिहासिक फैसला लिया है उससे न सिर्फ दुकानदारों और कारोबारियों को, बल्कि आम लोगों को भी राहत मिली है. मैं चाहती हूं हम सभी स्वदेशी चीजों का अधिक से अधिक प्रयोग करें. आज हमारा देश चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. यह तभी संभव होगा जब हम अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का कारोबार करेंगे.”
इस रैली के दौरान सुंदरनगर के विधायक राकेश जामवाल भी उनके साथ मौजूद रहे. कंगना रनौत ने भोजपुर बाजार की दुकानों में जाकर दुकानदारों को फूल दिए और Prime Minister Narendra Modi के बचत उत्सव वाले स्टीकर भी चिपकाए.
इसके साथ ही सांसद कंगना रनौत ने हिमाचल Government के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह को शादी की बधाई भी दी. उन्होंने कहा, “विक्रमादित्य सिंह के साथ मेरी कोई दुश्मनी नहीं है, बल्कि यह Political विचारधारा की लड़ाई है. उनके स्व. पिता वीरभद्र सिंह मुझे बेहद प्यार करते थे और अपनी बेटी मानते थे. आज विक्रमादित्य सिंह शादी कर रहे हैं और हिमाचल के राजकुमार हैं. ऐसे में हिमाचल के राजकुमार को शादी की बधाई.”
बता दें कि Monday को विक्रमादित्य सिंह चंडीगढ़ में डॉक्टर अमरीन कौर के साथ परिणय सूत्र में बंधे.
वहीं मीडिया द्वारा किसान आंदोलन के दौरान की गई टिप्पणी पर कोर्ट की तरफ से राहत न मिलने पर भी सवाल पूछा. इसे कंगना टाल गई. उन्होंने कहा कि मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.
बता कि नवरात्रि के अवसर पर GST की नई दरें लागू हुई हैं, जिसे ‘बचत उत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है. खास बात यह है कि इस साल नवरात्रि, GST 2.0 के लागू होने के साथ शुरू हो रही है. GST 2.0 एक बड़ा टैक्स सुधार है, जिसका उद्देश्य India की अप्रत्यक्ष कर प्रणाली को सरल बनाना और 375 से अधिक वस्तुओं और सेवाओं की कीमतें कम करना है.
नए GST फ्रेमवर्क के अंतर्गत Government ने टैक्स स्लैब की संख्या घटाकर दो- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत कर दी है, जो कि पहले चार- 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत थी.
–
जेपी/एएस
You may also like
बिजली बिल वृद्धि के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस का भखारा में प्रदर्शन, बिजली ऑफिस का घेराव
तेज गर्जना व आंधी-तूफान के साथ अंचल में झमाझम बारिश, जनजीवन प्रभावित
मप्र के इंदौर में तीन मंजिला इमारत गिरी, राहत एवं बचाव कार्य जारी
भारत से हार के बाद अपनी टीम पर ऐसे भड़के पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, टीम इंडिया के बारे में ये बोले
Dilip Prabhavalkar की फिल्म Dashavatar ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम