गुवाहाटी, 1 अक्टूबर .
ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा भारत की महिला वनडे क्रिकेट में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं. दीप्ति ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीतू डेविड को पीछे छोड़ यह उपलब्धि हासिल की.
एसीए स्टेडियम, गुवाहाटी में खेले जा रहे महिला वनडे विश्व कप 2025 के उद्घाटन मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ दीप्ति ने यह उपलब्धि अपने नाम की. उन्होंने पहले श्रीलंका की Captain चामरी अटापट्टू को आउट किया और फिर कवेशा दिल्हारी को पवेलियन भेजते हुए वनडे में अपना 142वां विकेट लिया, जिससे उन्होंने नीतू डेविड (141) को पीछे छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने अनुष्का संजीवनी को आउट कर अपना विकेटों का आंकड़ा 143 तक पहुंचाया.
भारत ने यह मैच 59 रनों से जीता. दीप्ति का यह प्रदर्शन भारत की जीत में अहम साबित हुआ और उन्होंने एक बार फिर टीम के लिए अपनी अहमियत साबित की.
भारत के लिए महिला वनडे में सर्वाधिक विकेट
झूलन गोस्वामी – 255 विकेट (203 पारियां)
दीप्ति शर्मा – 143 विकेट (112 पारियां)
नीतू डेविड – 141 विकेट (97 पारियां)
नूशीन-अल-खादिर – 100 विकेट (77 पारियां)
राजेश्वरी गायकवाड़ – 99 विकेट (64 पारियां)
—————
दुबे
You may also like
कारपेंटर की बेटी ने महिला विश्व कप के पहले ही मैच में रच दिया इतिहास, टीम इंडिया के लिए बनाया ये खास रिकॉर्ड
Rajasthan: भजननलाल कैबिनेट का होने जा रहा दशहरा के बाद विस्तार! बनाए जा सकते हैं 6 मंत्री
वरिष्ठ नागरिक परिवार ही नहीं, समाज और राष्ट्र की भी धरोहर: भजनलाल शर्मा
इंदौर के कपड़ा बाज़ार से मुसलमानों को क्यों निकाला जा रहा है?
आरबीआई ने रेपो रेट 5.5 फीसदी पर रखा बरकरार, जीडीपी ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया