Mumbai , 29 अक्टूबर . कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि Actor सूरज पंचोली ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया है. ऐसी खबरों में दावा किया जा रहा था कि जिया खान वाले केस के बाद Actor ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया है.
अब खुद सूरज पंचोली ने इन खबरों का खंडन किया है. Wednesday को सूरज पंचोली ने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा बयान जारी किया. इसके साथ यह स्पष्ट हो गया कि वह Bollywood को अलविदा नहीं कह रहे हैं.
इस पोस्ट में सूरज पंचोली ने लिखा, “कुछ ऐसे आर्टिकल दिख रहे हैं जिनमें कहा जा रहा है कि मैंने फिल्में छोड़ दी हैं. मैं स्पष्ट कर दूं कि यह बिल्कुल सच नहीं है.”
पोस्ट के कैप्शन में सूरज ने अपने बारे में नकारात्मकता फैलाने वालों की भी आलोचना की. उन्होंने हैशटैग ‘नफरत करने वाले नफरत करेंगे’ जोड़ते हुए उनकी तरफ इशारा किया. फिलहाल इस पोस्ट पर कोई कमेंट नहीं कर पा रहा है क्योंकि उन्होंने कमेंट सेक्शन को बंद कर रखा है.
सूरज पंचोली पर Actress जिया खान को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगा था. जून 2013 में Actress और उनकी पूर्व प्रेमिका जिया खान ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
उनकी मां, राबिया खान, ने इसके लिए सूरज पंचोली को जिम्मेदार ठहराते हुए First Information Report दर्ज कराई थी. इसमें सूरज पंचोली के साथ जिया खान के रिश्ते का वर्णन करते हुए 6 पन्नों का एक पत्र भी बतौर सबूत पेश किया गया था. सूरज पंचोली को गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.
केस हाईकोर्ट भी गया, मामले की जांच सीबीआई ने भी की, लेकिन 2023 में सूरज पंचोली को इस मामले से बरी कर दिया गया.
सूरज पंचोली को पिछली बार फिल्म केसरी वीर में देखा गया था. केस से बरी होने के बाद यह सूरज की पहली फिल्म थी. यह फिल्म उन गुमनाम योद्धाओं की कहानी है जिन्होंने सोमनाथ मंदिर पर हमला करने वालों से बहादुरी से लड़ाई लड़ी. सूरज पंचोली के अलावा फिल्म में सुनील शेट्टी भी दिखाई दिए. मूवी में Actress आकांक्षा शर्मा और विवेक ओबेरॉय ने भी अहम किरदार निभाया था.
–
जेपी/एबीएम
You may also like

30 अक्टूबर 2025 मिथुन राशिफल: कमाई के मिलेंगे तगड़े अवसर, रुका हुआ काम होगा पूरा

30 अक्टूबर 2025 वृषभ राशिफल: भगवान शिव पर चढ़ाएं जल, आर्थिक रूप से मिलेगी सफलता

30 अक्टूबर 2025 मेष राशिफल: बड़ा ऑर्डर मिलने के बन रहे योग, पत्नी का भी मिलेगा पूरा साथ

पैरˈ की नस चढ़ने से हैं परेशान? अपनाएं ये 6 उपाय तुरंत ठीक हो जाएगा नसों का दर्द व खिंचाव﹒

Stocks to Buy: आज Adani Green Energy और Varun Beverages समेत इन शेयरों में तेजी के संकेत, करा सकते हैं फायदा




