Vaishno Devi Shrine Board: अगर आप वैष्णो देवी जाने का प्लान बना रहे हैं तो रूक जाइए. वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड ने आने वाले 3 दिनों के लिए यात्रा पर रोक लगा दी है जिससे लाखों श्रद्धालुओं को झटका लगा है. इसके साथ ही रियासी की शिवखोड़ी यात्रा भी बंद कर दी गई है. Shrine Board ने शुक्रवार देर रात यह आदेश जारी किया है. बोर्ड ने X पर लिखा कि, भारत मौसम विभाग की चेतावनी के बाद वैष्णो देवी यात्रा अगले 3 दिनों के लिए रोग दी गई है और 5 से 7 अक्टूबर तक बंद रहेगी.
क्या है मौसम विभाग की चेतावनी?
जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग ने 4 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ(Western Disturbance)के आने की और 5-7 October तक भारी बारिश, तेज तूफान और पहाड़ों पर बर्फबारी होने की चेतावनी दी है. इस दौरान नदी-नालों का पानी बढ़ जाएगा, कई जगहों पर 40 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और जमीन खिसकने की भी खतरा है. इससे जम्मू-श्रीनगर हाईवे, मुगल रोड, बांदीपोरा-राजदान दर्रा, गुरेज सड़क समेत कई रास्तों पर आवाजाही में दिक्कत आ सकती है.
पहले भी हुआ था हादसा
आपको बता दें कि, 26 अगस्त 2025 को वैष्णो देवी यात्रा के रास्ते पर जमीन खिसकने का भयानक हादसा हुआ था. इस दर्दनाक हादसे में 34 श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी थी और कुल 22 लोग घायल हुए थे. भारी बारिश की वजह से भूस्खलन की ये घटना त्रिकुटा पहाड़ियों पर अर्द्धकुंवारी के पास हुई थी. इसके बाद श्राइन बोर्ड ने यात्रा रोक दी थी. मौजूदा मौसम की गंभीरता को देखते हुए श्राइन बोर्ड ने Vaishno Devi Yatra को रोकने का ऐलान हुआ जिससे फिर कोई हादसा ना हो.
नवरात्रि पर लाखों भक्तों ने किए दर्शन
यात्रा रोकने की खबर ऐसे समय पर आई है जब हाल ही में नवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए थे. 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चले नवरात्रि में 1.7 लाख से भी ज्यादा भक्तों ने मंदिर में दर्शन किए थे. इस दौरान मंदिर के आस-पास के आधार शिविर कटरा में हर तरफ जय माता दी के नारे और भजन गूंज रहे थे.ॉ
You may also like
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पर्यायवाची
दो दिन तक मातोश्री में रहा बालासाहेब ठाकरे का शव, सीबीआई जांच होनी चाहिए: रामदास कदम
मलिन बस्तियों का कायाकल्प जरूरी, मूलभूत सुविधाओं का हो विस्तारः सीएम योगी
मिशन बाल वार्ता : मेहसाणा के बच्चों की कहानियां जल्द होंगी प्रकाशित, पढ़ाई और लेखन को मिली नई दिशा
पीएम मोदी ने शुरू किया था 'वांचे गुजरात' अभियान, बाद में 'परीक्षा पे चर्चा' से छात्रों को मिला सहारा