एक फोटो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन की विदाई दिखाई गई है, लेकिन उस दुल्हन अपनी ही शादी में जिस्म की नुमाइश करते हुए देखी जा सकती है. बता दें कि यह पिक कहां कि इसकी पुष्टी अभी तक नहीं हो पाई है. हालांकि इस पोस्ट को dara singh mor के फेसबुक आईडी से शेयर किया जा रहा हैं. वहीं आप कई तरह के शादी में गए होगें, लेकिन इस तरह की शादी में शायद ही गए होगें. ये शादी नहीं बल्कि बेशर्मी की हद हैं.
शादी का सीजन आते ही सोशल मीडिया पर डांस, विदाई और खाने-पीने की झगड़ों के कई वीडियो वायरल होने लगते हैं. इनमें से कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद कभी हम हैरान रह जाते हैं तो कभी अपनी हंसी नहीं रोक पाते. वहीं ऐसा ही एक फोटो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन की विदाई दिखाई गई है, लेकिन उस दुल्हन अपनी ही शादी में जिस्म की नुमाइश करते हुए देखी जा सकती है.
बेशर्मी की हद हैबता दें कि यह पिक कहां कि इसकी पुष्टी अभी तक नहीं हो पाई है. हालांकि इस पोस्ट को dara singh mor के फेसबुक आईडी से शेयर किया जा रहा हैं. वहीं आप कई तरह के शादी में गए होगें, लेकिन इस तरह की शादी में शायद ही गए होगें. ये शादी नहीं बल्कि बेशर्मी की हद हैं.

लोगों ने किया कमेंट – इस पोस्ट को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि मुझे जिंदगी भर एक ही अफसोस रहेगा कि तुम कोरोना काल में आखिर कैसे बच गए. दूसरे ने लिखा है कि ये सब क्या देखना पढ़ रहा है, अच्छा है कि मैं अंधी हूं.
You may also like
रात में दिल्ली की ये 5 जगहें नहीं देखी तो क्या देखा विदेशों जैसी रहती है चकाचौंध`
मंत्री जोगाराम पटेल का बयान: SI भर्ती परीक्षा को लेकर कोर्ट का फैसला रद्द नहीं, जांच के बाद RPSC को भेजी जाएगी रिपोर्ट
Flipkart vacancy : दिवाली से पहले नौकरियों की बहार, Amazon-Flipkart दे रहे हैं 3.8 लाख से ज्यादा मौके
Hyundai Verna 2025 डिजाइन रिवील: Parametric ग्रिल और LED DRLs ने बनाया सबका फेवरेट!
पति के तोड़े हाथ, फिर भांजे के साथ भाग गई मामी, बेटे को भी ले गई साथ… गजब की लव स्टोरी`