जोधपुर: जोधपुर (Jodhpur) जिले के ग्रामीण क्षेत्र में देचु पुलिस थाना क्षेत्र में एक बहन (Sister) को भाई (Brother) की मौत (Death) पर शक था कि उसकी हत्या हुई है. बहन ने भाई की लाश को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम कराया तो शक यकीन में बदल गया. युवक की हत्या (Murder) चचेरे भाइयों ने ही प्रॉपर्टी की वजह से की थी. मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी मृतक के चचेरे भाई थे और जायदाद के लालच में उन्होंने भाई को मारा फिर आत्महत्या साबित कर जल्दबाजी में शव को दफन कर दिया था. 15 दिन बाद बहन ने अपने भाई की बॉडी कब्र से निकलवा कर जांच करवाई तो मामला हत्या का निकला.
सामने आ गया सच कोजे खां पुत्र सरादीन खां निवासी पुंगलियां ने आत्महत्या की थी. 6 को मृतक की बहन रसूली खां ने थाने में मामला दर्ज करवा कर हत्या होने की आशंका जताई. इस पर पुलिस ने जांच की. बहन ने बताया कि वो 29 को ससुराल में थी, उसकी मां भी वहीं आई हुई थी. घर पर उसका भाई अकेला था. उसने अपने चचेरे भाइयों पर हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज करवाया. उसने बताया कि उसके पहुंचने से पहले भाई का आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मृतक का शव निकलवा कर पोस्टमार्टम करवाया तो सच सामने आ गया.
जैसलमेर से हुई गिरफ्तारी पुलिस ने हत्या के आरोपियां निसार खां, बरकत खां और कोजू खां पुत्र अब्दुल खां को जैसलमेर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पहले घटनास्थल का निरीक्षण किया. कोजे खां की दफनाई हुई लाश को उपखंड अधिकारी शेरगढ़ की उपस्थिति में बाहर निकालवा कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. आम लोगों और पड़ोसियों से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई गई. मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गए थे, इस पर पुलिस का शक गहरा गया. आरोपियों ने पूछताछ में हत्या की बात कबूल की है.
ऐसे रची साजिश आरोपियों ने बताया कि 29 की रात कोजे घर पर अकेला था. इस पर चचेरे भाइयों ने शाम के समय बरकत को साजिश के तहत कोजे के घर भेजा. दोनों खाना खाकर सो गए. जब कोजे सो गया तो बरकत ने अपने दोनों भाइयों निसार और कोजू को फोन कर घर में बुला लिया. तीनों ने कोजे की गला दबाकर हत्या कर दी और रस्सी का फंदा बनाकर कमरे में लटका दिया. 30 की सुबह तीनों भाइयों ने योजना के अनुसार पड़ोसियों से कोजे खां के सुसाइड करने की बात बताई और जल्दबाजी कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
प्रॉपर्टी बनी गुनाह की वजह पुलिस का कहना है कि आरोपी भाइयों के पिता अब्दुल खां की 2 साल पहले कोजे खां के घर संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी. आरोपियों को पिता की मौत को लेकर कोजे पर शक था. कोजे के पिता सरादीन खां की भी मौत हो चुकी थी. ऐसे में कोजे अकेला जायदाद का वारिस था. जमीन जायदाद हड़पने की नीयत से चचेरे भाईयों ने कोजे खां की हत्या कर उसको आत्महत्या का रूप दे दिया.
You may also like
Petrol-Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों ने सुबह-सुबह जारी कर दी हैं कीमतें, आपके शहर में आज ये है रेट
Pakistan: Tragic Bus Accident in Sindh Leaves 16 Dead, 24 Injured
जेब में नहीं बचे पैसे तो जुए के दांव में लगा दी बीवी, जीत गया बड़ा भाई फिर भरी पंचायत में… ι
ग्वालियर में अप्रेन्टिसशिप युवा संगम एवं स्वरोजगार मेला आज, एक दर्जन से अधिक कंपनियाँ करेंगी भर्ती
Oppo K13 5G Launched in India at ₹16,999 — First Sale Starts April 25: Full Specs, Features & Offers