पथरी (Stone) का दर्द बड़ा ही खतरनाक होता है। ये जब उठता है तो इंसान की सहनशक्ति भी जवाब दे देती है। ऐसे में इंसान बस यही चाहता है कि कुछ भी कर के बस ये पथरी (Kidney Stone) उनके गुर्दे से बाहर निकल जाए। पथरी जब साइज़ में छोटी होती है तो उसे अधिक पानी और पदार्थों का सेवन कर यूरिन के माध्यम से बाहर निकाला जा सकता है। लेकिन यही पथरी यदि आकार में बड़ी हो तो ऑपरेशन ही एक मात्र विकल्प बचता है।
कुछ लोग पथरी निकालने के लिए कई घरेलू उपाय भी आजमाते हैं। इंटरनेट पर ऐसे उपायों की भरमार है। इनमें से एक उपाय सबसे ज्यादा प्रचलती है और वह है बीयर (Beer) का सेवन करना। आप ने भी कई लोगों के मुंह से सुना होगा कि “भाई पथरी हो गई है तो बियर पीना शुरू कर दे। सारी पथरी बाहर आ जाएगी।” लेकिन क्या सच में ऐसा होता है? क्या बियर आपको पथरी से आजादी दिला सकती है? चलिए इस बात की सच्चाई पता लगाते हैं।
क्या कहती है रिसर्च?रिसर्च की मानें तो जो लोग बीयर का सेवन करते हैं, उनमें पथरी होने के चांस 41 फीसद तक कम हो जाते हैं। इसकी वजह ये है कि बियर का सेवन करने से आपको यूरिन अधिक आता है। इस यूरिन के जरिए शरीर में उपस्थित सभी विशाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं।
बियर से ऐसे बाहर आती है पथरीविशेषज्ञों के मुताबिक आप जब बार-बार यूरिन करने जाते हैं तो किडनी पर प्रेशर पड़ता है। इस दबाव के चलते पथरी किडनी या गुर्दे से बाहर आ जाती है। हालांकि यूरिन के रास्ते सिर्फ छोटी पथरी को ही बाहर निकालना संभव हो पाता है। यदि आपको बड़ी पथरी हुई है तो उसका यूरिन के रास्ते बाहर आना संभव नहीं है।
अधिक बियर से बढ़ सकता है पथरी का खतराकुछ और रिसर्च की माने तो बियर का अधिक सेवन करना पथरी की समस्या हल करने की बजाए बढ़ा भी सकता है। इन अध्ययनों के मुताबिक जो लोग बियर का हद से ज्यादा सेवन करते हैं उनमें पथरी की समस्या के चांस बढ़ जाते हैं। इसकी वजह ये है कि अत्यधिक मात्रा में बियर पीने से शरीर में पानी की कमी हो सकती है। वहीं बियर में एक ऑक्सलेट भी होता है जिसके चलते शरीर में पथरी बनने का खतरा बढ़ जाता है।
पथरी निकालने के लिए बियर पिए या नहीं?चलिए अब जल्दी से निष्कर्ष पर पहुंचते हैं। यदि आप बियर का अधिक सेवन नहीं करते हैं तो वह आपकी किडनी से पथरी निकालने में मदद कर सकती है। इसलिए यदि आप पथरी की समस्या के लिए बियर पी रहे हैं तो इसका अधिक सेवन करने से बचे, वरना ये बीमारी बढ़ भी सकती है। वैसे पथरी को बाहर निकालने के लिए अधिक से अधिक पानी पीते रहना चाहिए।
पथरी निकालने के घरेलू उपायपथरी निकालने के अन्य घलेरू उपायों की बात करें तो इसमें पत्थरचट्टा के पत्ते का रस, नींबू का रस, प्याज का सेवन, छुआरा का सेवन, गाजर का रस, अनानास का रस और गन्ने का रस जैसी चीजें लाभकारी साबित होती है।
You may also like
"Ganesh Chaturthi 2025" कब है गणेश चतुर्थी? जानें गणपति स्थापना की विधि, शुभ मुहूर्त और विसर्जन की तारीख
बस एक लाख रुपये देकर घर लाएं Maruti Baleno के इन दो टॉप सेलिंग मॉडल में से एक, इतनी बनेगी किस्त
तृणमूल विधायक जीवनकृष्ण साहा और उनकी रिश्तेदार के घर ईडी की छापेमारी, एसएससी भर्ती घोटाले में राज्यभर में अभियान
हिमाचल में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 9 जिलों में शिक्षण संस्थान बंद, कांगड़ा के कई इलाके जलमग्न
महाराष्ट्र से एसटीएफ के हत्थे चढ़ा करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में फरार सुधीर केसरवानी