सोना की कीमतों में पिछले एक साल से बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हालात ये है कि सोना खरीदना अब आम आदमी के लिए मुश्किल हो गया है. ऐसे में उन लोगों के लिए समस्या हो गई है, जो शादी के लिए सोना खरीदने का इंतजार कर रहे थे. सोने की ताकत लगातार बढ़ती जा रही है. आलम ये है कि कुछ सालों पहले तक जहां एक किलो सोने में सिर्फ ऑल्टो कार आती थी, वहीं अब किलो सोने में 12 SUV आ रही हैं.
और उसकी ताकत का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि आज से करीब 35 साल पहले यानी 1990 में एक किलो सोने की कीमत में एक मारुति ऑल्टो कार ही खरीद सकते थे, लेकिन आज सोना की कीमतें में करीब एक दर्ज टाटा नेक्सॉन कार खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं एक किलो सोना की कीमत एक लैंड रोवर जैसी लग्जरी कार भी खरीद सकते हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा था तो एक आने वाले कुछ सालों में एक किलो सोना की कीमत रोल्स रॉयस की कीमत के बराबर तक हो जाएगी, जो दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक है.
ऐसे आएंगी एक दर्जन टाटा नेक्सॉनआज 13 अक्टूबर को 24 कैरेट सोना के बुलियन रेट 1.23 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है. इस तरह देखा जाएगा तो एक किलो सोना की कीमत 1.23 करोड़ हो जाएगी. इस कीमत टाटा नेक्सॉन की मिड वैरिएंट की 12 यूनिट खरीदी जा सकती हैं, जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपए हो. विशेषज्ञों का मानना है कि सोना और चांदी इन उतार-चढ़ाव वाले बाजारों में सुरक्षित निवेश माने जाते हैं. निवेशक इन धातुओं में पैसा लगाकर अपने निवेश पोर्टफोलियो को जोखिम से बचा सकते हैं.
क्यों महंगा हो रहा सोना
अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव के चलते बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है और इसी कारण सोने और चांदी की कीमतें लगातार ऊंचाई छू रही हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने बयान दिया है कि वे चीन से आने वाले आयात पर 100% अतिरिक्त शुल्क (टैरिफ) लगाएंगे और अमेरिका के सॉफ्टवेयर निर्यात पर भी पाबंदी लगाएंगे. दूसरी ओर चीन ने भी दुर्लभ खनिजों के निर्यात पर रोक लगाने का ऐलान किया है.
पिछले 20 साल में इतना बढ़ा सोनापिछले 20 सालों में (20052025) सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है. सोना ₹7,638 (2005) से बढ़कर ₹1,00,000 (2025 जून तक) हो गई है, यानी 1,200% की बढ़ोतरी हुई है. इन 20 सालों में 16 साल ऐसे रहे जब सोने ने निगेटिव रिटर्न दिया. साल 2025 में अब तक (YTD) सोना 31% बढ़ चुका है और लगातार रिकॉर्ड तोड़ दामों ने इसे इस साल की सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली निवेश श्रेणियों में शामिल कर दिया है.
You may also like
अमाैसी एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ पकड़ा गया युवक
अफगान विदेश मंत्री ने भारतीय उद्योग जगत को किया आश्वस्त, आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए माहौल अनुकूल
दिल्लीः मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने छठ पूजा के लिए हाई लेवल कमेटी का किया गठन, कपिल मिश्रा को कमान
नयाशहर में दो दिन पहले हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
कहानी एक ऐसी महिला की जिसने टाटा की` कंपनी को बचाने के लिए बेच दिया था अपना बेशकीमती हीरा