special fruits: फल सेहत के दोस्त होते हैं, ये सेहत को बनाए रखने में मदद करते हैं. फलों में नेचुरल शुगर के साथ विटामिन और जरूरी मिनरल्स होते हैं. भारत में फलों की कई वैरायटी पाई जाती हैं और दुनियाभर में पसंद भी की जाती हैं. भारत में ऐसे भी कई फल हैं जिन्हें खाने के लिए लोग दूर-दूर से भारत आते हैं. आज हम आपको अनोखे फल के बारे में बताएंगे जो अपने उल्टे अद्भुत व्यवहार के लिए जाना जाता है. ये वो फल है जो पकने के बाद मीठा होने के बजाय खट्टा हो जाता है. चलिए जानते हैं वो कौन सा फल है.
आमतौर पर कच्चे फल खट्टे होते हैं और पकने के बाद मीठे हो जाते हैं, लेकिन आज हम जिस फल के बारे में बात कर रहे हैं. उसका व्यवहार बिल्कुल उल्टा है. ये फल ऐसा है जो पकने के साथ खट्टा हो जाता है. क्या आपने कभी ऐसे फल के बारे में सुना है जो पकने पर खट्टा हो जाता है. अगर आप नहीं जानते कि वो कौन-सा फल है तो चिंता की कोई बात नहीं हैं. हम आपको बताते हैं कि ऐसा कौन सा फल है जो पकने के बाद खट्टा हो जाता है.
कौन सा है वो फल?
अनानास एक ऐसा फल है जो पकने के बाद खट्टा हो जाता है. ये अपनी अनोखी विशेषता के कारण जाना जाता है, क्योंकि ज्यादातर फल पकने के बाद मीठे होते हैं, लेकिन अनानास एक ऐसा फल है जो पकने के बाद खट्टा हो जाता है. इसका मुख्य कारण, अनानास में पाया जाने वाला ब्रोमेलैन(Bromelain) नामक एंजाइम है.
You may also like
बुजुर्ग दंपति से 1.50 करोड़ रुपए की ठगी, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस
भारतीय शेयर बाजार दीपावली से पहले 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद, सेंसेक्स 484 अंक बढ़ा
2 दिन में मस्से गायब! बवासीर के इस देसी इलाज` ने कर दिखाया वो जो सर्जरी भी न कर पाई
वो मुकाबला, जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में बनाए 399 रन
एसएसबी के चिकित्साकर्मियों ने सीपीआर कार्यक्रम का किया आयोजन