Suryakumar Yadav: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस टी20 का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द रहा था, लेकिन दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा था. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का व्यक्तिगत प्रदर्शन इस समय टीम इंडिया के लिए मुसीबत बनी हुई है.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पिछले कुछ समय से अर्द्धशतक नही लगा सके हैं, सूर्यकुमार यादव का व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम इंडिया अब तक कोई सीरीज नही हारी है. अब सूर्यकुमार यादव पर खतरा मंडराने लगा है. अगर उनके बल्ले से रन नही निकले तो उन्हें टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है.
Suryakumar Yadav की जगह ये खिलाड़ी हो सकता है कप्तानभारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बतौर कप्तान प्रदर्शन तो बेहद शानदार रहा है, लेकिन उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. सूर्यकुमार यादव ने पिछले कुछ समय से रन नही बनाए हैं, अधिकतर मौके पर उनके बल्ले से 10 से 20 रन ही निकले हैं, लेकिन वो बड़ी पारी नही खेल सके हैं. सूर्यकुमार यादव बेहद घातक बल्लेबाज हैं, लेकिन टी20 विश्व कप 2024 से ही वो फॉर्म में नजर नही आ रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव के बतौर कप्तान प्रदर्शन की बात करें तो उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक 24 मैच जीते हैं, वहीं एशिया कप 2025 की ट्रॉफी भी टीम इंडिया ने अपने नाम की थी, लेकिन उनका खुद का प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
सूर्यकुमार यादव ने अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे मैचों और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में शानदार प्रदर्शन नही किया तो उन्हें कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारतीय टी20 टीम का भी कप्तान बनाया जा सकता है, मौजूदा समय में शुभमन गिल वनडे और टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान हैं.
सूर्यकुमार यादव के ओवरआल आंकड़े हैं शानदारसूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भारत के लिए वनडे और टेस्ट भी खेला है, लेकिन टी20 में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. टी20 में सूर्यकुमार यादव ने अब तक 93 टी20 मैचों की 88 पारियों में 37 की औसत और 164 के स्ट्राइक रेट से 2734 रन बनाए हैं, इस दौरान सूर्यकुमार यादव का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 का रहा है. वहीं उनके नाम इस फ़ॉर्मेट में 4 शतक और 21 अर्द्धशतक दर्ज हैं.
सूर्यकुमार यादव जब से भारतीय टीम के कप्तान बने हैं उन्होंने 27 मैचों में 26.82 के औसत से 617 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्द्धशतक भी निकला है, लेकिन कप्तानी से पहले की बात करें तो 61 मैचों में 43.40 के औसत से 2040 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 17 अर्द्धशतक निकले हैं.
You may also like

Mutual Fund Growth: एडेलवाइस म्यूचुअल फंड ने किया कमाल, तीन साल में कहां से कहां पहुंच गया फंड हाउस

भारत को उकसा क्यों रहे मोहम्मद यूनुस, पाकिस्तान के बाद अब तुर्की को सौंपा ग्रेटर बांग्लादेश का मानचित्र

मेरे अलावा उसके 5 बॉयफ्रेंड थे, बेवफा थी... कानपुर में प्रेमी ने लिव इन पार्टनर की हत्या की

अमेरिका में शटडाउन से बिगड़े हालात, हजारों उड़ानें विलंबित, यात्री हो रहे परेशान

High Court Vacancy 2025: हाई कोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट की वैकेंसी, फ्रेशर्स के लिए आया बढ़िया चांस




