जबलपुर की ओमती थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से भागकर शादी करने पहुंचे हिन्दू युवती और मुस्लिम युवक को हिरासत में ले लिया। दोनों युवक-युवती शादी के लिए जबलपुर जिला न्यायालय पहुंचे थे।
मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस को सूचना दे दी।
जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के रहने वाले तालिब और पूजा दोनों घर से भागकर सोशल मीडिया के जरिए जबलपुर के वकील दीपक पटेल से संपर्क किया और शादी कराए जाने की व्यवस्था के बाद वे जिला न्यायालय पहुंचे। युवक-युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट मुजफ्फरनगर के थाने में दर्ज होने के कारण पुलिस ने उन्हें कस्टडी में लिया।
शादी की सूचना लगते ही लव जिहाद का आरोप लेकर कुछ हिन्दू संगठन के लोग भी थाने पहुंचे जिन्हें पुलिस ने समझाइश देकर वापस भेज दिया। ओमती थाना प्रभारी का कहना है कि सूचना के आधार पर हमने युवक और युवती को कस्टडी में लिया और मुजफ्फरनगर पुलिस को सूचना दे दी है। मुजफ्फरनगर पुलिस के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
You may also like

CA की पढ़ाई छोड़ बना आतंकी, ISIS का सोशल मीडिया हैंडलर निकला ज्ञानवापी मामले में जज को काफिर कहने वाला सैयद अदनान

मऊ में सरेआम हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, छठ पूजा का सामान खरीदकर लौटते समय वारदात से हड़कंप

मक्खन लगाने में इंसानों से भी आगे AI, आपकी गलत बातों पर भी कर सकता है 'जी हुजूरी'

Government Jobs: रेलवे की इस भर्ती के लिए कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, इनके पास है अच्छा मौका

जयशंकर की मलेशिया में अमेरिकी विदेश मंत्री के साथ बैठक संपन्न! क्या इस बार सुलझ पाएगा व्यापार समझौते का गतिरोध?




