मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जिसमें बस ने रीतू प्रजापति को रौंद दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया।
पीछे से बस ने बाइक में मारी टक्कर मृतका रीतू प्रजापति अपने पति अनुपम प्रजापति के साथ बाइक से मुजफ्फरनगर आ रही थी। इसी दौरान छपार इलाके में पीछे से आई अज्ञात बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में रीतू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति को हल्की चोटें आईं। रीतू प्रजापति छपार थाना क्षेत्र के बसेड़ा गांव की रहने वाली थी। उनकी अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक, रीतू के परिवार में आगामी दिनों में एक शादी होने वाली है। जिसको लेकर वो बेहद खुश थी। इसी शादी के लिए वो खरीदारी करने जा रही थी। जिससे बीच रास्ते में हादसा हो गया। बस और चालक की तलाश सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आरोपी बस चालक और बस का पता लगाने के लिए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
— News Just Abhi (@newsjustabhi) November 9, 2024
You may also like
रामबन बाढ़: जम्मू-श्रीनगर हाईवे लगातार तीसरे दिन भी बंद रहा
ईडी 10 लाख रुपए उपलब्ध कराएगा। 2025-26 में धोखाधड़ी के शिकार लोगों को 1000 करोड़ रुपये लौटाएंगे 15,000 करोड़ की संपत्ति
Petrol-Diesel Price: जान ले आज राजस्थान में किस भाव बिक रहा पेट्रोल और डीजल, देश के दूसरे शहरों की भी रेट आई सामने
इसे कहते हैं पैसे और समय की बचत... हरियाणा में 6 भाई-बहनों की हुई एक साथ शादी, अब हर जगह हो रही चर्चा
लू के बढ़ते असर से सरकार अलर्ट: अस्पतालों में विशेष वार्ड बनाने के निर्देश