अशोकनगर: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में बिना उनकी मौजूदगी में सीएम का दौरा हुआ। यह दौरा अब चर्चा का विषय बन गया है। सिंधिया के प्रतिद्वंदी माने जाने वाले पूर्व सांसद केपी यादव के गांव में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इसके पहले जिले के कांग्रेस के तीन बार के विधायक रह चुके दिग्गज नेता ने केपी यादव के घर पर चोरी छुपके सीएम से मुलाकात की। यह खबर बाहर आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई।
दरअसल, सीएम डॉ मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर अशोकनगर के मुंगावली विधानसभा के ग्राम रुसल्ला पहुंचे थे। कार्यक्रम से पहले वे पूर्व सांसद केपी सिंह के घर पहुंचे। जहां अन्य लोगों को बाहर रोक दिया गया।
बस कुछ खास लोगों को अंदर एंट्री दी गई। इसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता और तीन बार के विधायक रह चुके गोपाल सिंह चौहान भी शामिल थे।
पहले सिंधिया फिर कलेक्टर- एसपी को भी दे चुके हैं चुनौती
गोपाल सिंह चौहान तीन बार कांग्रेस के विधायक रहे चुके हैं। वे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खास माने जाते हैं। जब सिंधिया बीजेपी ने बीजेपी ज्वाइन किया तो उन्होंने कांग्रेस को अशोकनगर में संभाला। फिर चंदेरी विधानसभा चुनाव के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंच से ललकारा। हाल ही में जिले में हुए कांग्रेस के विशाल प्रदर्शन में कलेक्टर-एसपी को भी ललकार चुके हैं। कुछ दिन पहले उनके मकान के अतिक्रमण की प्रशासन नपती कर की थी, लेकिन उनका पूर्व सांसद के घर CM से मुलाकात ने कई नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है।
You may also like
वाराणसी के राधेराम की अपने बेटे से भावुक मुलाकात, एडीएम अरविंद कुमार की आंखों में आंसू
Activa और Jupiter हो जाएगी पुरानी बात! Hero ने लॉन्च किया अपना नया और सस्ता स्कूटर, चलेगा 1L पर 56km
Vivo ला रहा DSLR जैसा कैमरा फोन, सैमसंग-एपल की बढ़ेंगी मुश्किलें!
सीएम नीतीश सरकार ने दिया महिलाओं को दिवाली का तोहफा, 75 लाख महिलाओं के खाते में आएंगे 10-10 हज़ार रुपए, इस तारीख को सरकार भेजेगी पहली किस्त
Political Controversy Over Manish Tewari's Nepo Kid Post : वंशवादी राजनीति के खिलाफ बढ़ते विरोध और नेपो किड को लेकर किए पोस्ट पर घिरे मनीष तिवारी, बीजेपी ने राहुल गांधी से जोड़ा तो देनी पड़ी सफाई