नई दिल्ली: होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के तहत अविवाहित जोड़ों को बड़ा झटका दिया। इस दौरान ओयो के होटलों में अब से अविवाहित जोड़ों को चेक-इन की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह फैसला कंपनी ने सबसे पहले मेरठ में लागू किया है और इसे धीरे-धीरे अन्य स्थानों पर भी लागू किए जाने की संभावना है। वहीं इस बीच अविवाहित जोड़ों ने सोशल मीडिया पर जंग छेड़ दी है और एक ऐसा समाधान बताया है, जिसे जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
नई चेक-इन नीति ओयो ने अपने साझेदार होटलों को सामाजिक संवेदनशीलताओं को ध्यान में रखते हुए नई चेक-इन नीति अपनाने का निर्देश भी दिए। इस नीति के तहत कहा गया कि होटल में चेक-इन के समय सभी जोड़ों से उनके रिश्ते का वैध प्रमाण पत्र मांगा जाएगा। इस नियम का पालन ऑनलाइन बुकिंग करने वाले ग्राहकों पर भी लागू होगा।
अविवाहित जोड़े ऐसे लें एंट्री हालांकि इस नीति के लागू होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग अविवाहित जोड़ों को होटल में एंट्री करने के अलग अलग ऑप्शंस सुझा रहे हैं। वीडियो में कहा गया है कि जोड़े अलग-अलग कमरे बुक कर होटल में प्रवेश कर सकते हैं और फिर मिल सकते हैं। इसके अलावा, दो लड़के और दो लड़कियां एक साथ कमरे बुक कर अपने पार्टनर के साथ समय बिता सकते हैं। अविवाहित जोड़ों के इस सुझाव को सुनकर हर कोई हैरान है.
You may also like
थुदारुम: मोहनलाल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
शाहरुख़ ख़ान का MET गाला 2025 में शानदार डेब्यू, अमूल ने किया खास सम्मान
संघ प्रमुख डॉ. भागवत का जयपुर में एक दिवसीय प्रवास
मप्रः वन भवन के ई-ब्लॉक के 3 तल का आवंटन निरस्त, ब्लॉक का सम्पूर्ण तल वन विभाग को आवंटित
भोपाल में हुआ आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट का अभ्यास