Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कल दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत का सामना पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) से हुआ, जहां भारतीय टीम (Team India) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी की, इसके बाद पहले भारतीय गेंदबाज और फिर बल्लेबाजों की बदौलत भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को 5 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 का ख़िताब 9वीं बार अपने नाम कर लिया.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस पुरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान को जहां मौका मिला भारतीय कप्तान ने नीचा दिखाया. एशिया कप जीतने के बाद जब भारतीय कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिए तो उन्होंने एक पाकिस्तानी पत्रकार का सरेआम मजाक बनाया और बोलती बंद कर दी.
Suryakumar Yadav ने पाकिस्तानी पत्रकार की बंद की बोलतीएशिया कप 2025 जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी अभिषेक शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए. इस दौरान उनसे एक पाकिस्तानी पत्रकार ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से सवाल पूछा कि
“आपने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया. इसके अलावा आपने ट्रॉफी सेशन नहीं किया, फिर आपने एक राजनीति प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आप इतिहास के पहले ऐसे कप्तान हैं, जो क्रिकेट में साथ लेकर आए हैं.”
इसके बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस पत्रकार का सरेआम मजाक बनाया और ऐसा जवाब दिया कि वो आगे कुछ बोल ही नही सका. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि
“गुस्सा हो रहे हो आप, और आगे कहा कि सवाल आपका पता नहीं चला, आपने चार सवाल कर लिए.”
भारत ने जीता हारा हुआ मैचSuryakumar Yadav to Pakistani journalist "ghussa ho Rahe ho aap"😭😂🔥
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 28, 2025
Pakistani journalist literally crying in press conference.😂🤡 #INDvPAK
pic.twitter.com/bAjRDxJ8OH
भारतीय टीम दोनों पारियों में इस मैच में काफी पीछे रही. पहले जब पाकिस्तानी टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो तेज शुरुआत की और पहले 10 ओवर में ही 85 रन बना डाले. पाकिस्तान टीम 12.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना चुकी थी. हालांकि इसके बाद पाकिस्तान की टी बुरी तरह से फ्लॉप हुई. इसके बाद पाकिस्तान की टीम अगले 38 गेंदों में सिर्फ 33 रन बना सकी और अपने 8 विकेट गंवा बैठी.
भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने आई तो टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. भारत के शुरुआती 3 विकेट मात्र 20 रनों पर गिर गए थे. इसके बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और 5 विकेट शेष रहते अंतिम ओवर में 150 रन बनाकर मैच जीत लिया. भारत के लिए बल्लेबाजी में तिलक वर्मा, संजू सैमसन और शिवम दुबे ने रन बनाया.
You may also like
इंदौर के कपड़ा बाज़ार से मुसलमानों को क्यों निकाला जा रहा है?
PAK vs SA: साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा, फ्लॉप कप्तान को ही फिर सौंपी गई कप्तानी
पाकिस्तानी एजेंट ने उगले गोपनीय राज ISI से सीधा संबंध, मोबाइल फोन से मिले हैरान कर देने वाले सीक्रेट्स
पत्नी को फ्लैट गिफ्ट करना टैक्स फ्री तो है, लेकिन क्या आप जानते हैं इसके छुपे हुए नियम और आने वाले टैक्स का सच
सपा का नया सियासी दांव: दलित वोट बैंक पर 'वोट चोरी' का हथियार, बसपा की कमजोरी पर निशाना