Bolivia 2 Bus Collision: साउथ बोलीविया में हाईवे पर हुए सड़क हादसे में 37 लोगों की मौत हो गई है। करीब 40 लोग घायल हुए हैं। हादसा 2 बसों के आपस में टकराने से हुआ। हादसा बैलेंस बिगड़ने के कारण हुआ, जिस वजह से एक बस डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन मे आ गई और दूसरी बस से भिड़ गई।
हादसे में मारे गए लोगों में 2 बच्चे भी शामिल हैं।
पुलिस कमांडर विल्सन फ्लोरेस ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि एक बस के ड्राइवर की हालत नाजुक है और दूसरी बस के ड्राइवर की हालत अब स्थिर है। घायल लोग भी खतरे से बाहर हैं। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे का केस दर्ज कर करके टक्कर होने के सही कारणों की तलाश जारी है।
ड्राइवरों के अल्कोहल टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस कमांडर विल्सन फ्लोरेस ने बताया कि हादसा हाईवे पर उयूनी ओर कोलचानी के बीच हुआ। उयूनी से लगभग 5 किलोमीटर दूर हुए हादसे का शिकार हुई एक बस ओरुरो शहर जा रही थी, जहां लैटिन अमेरिका के सबसे बड़े त्योहारों में से एक प्रसिद्ध ओरुरो कार्निवल चल रहा था।
इसी कार्निवल में शिरकत करने के लिए लोग जा रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए। इस कार्निवल में हजारों लोग हिस्सा लेते हैं। पुलिस अधिकारी दोनों ड्राइवरों के अल्कोहल टेस्ट की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो ड्राइवरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।
पिछले 2 महीने में हो चुके 2 बड़े हादसे
बोलिवियाई मीडिया में प्रसारित तस्वीरों में एक बस का मलबा दिख रहा है, जिसका बाहरी हिस्सा फटा हुआ है और सामान सड़क के किनारे बिखरा हुआ है। आपातकालीन टीमों ने दोनों वाहनों को जब्त किया। घायलों को ओरुरो और पोटोसी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है तथा घायलों की स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है।
बोलीविया के पहाड़ी पोटोसी क्षेत्र में अकसर हादसे होते हैं। पिछले महीने ही पोटोसी और ओरुरो के बीच एक बस लगभग 800 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। हादसे में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। में इसी तरह की एक त्रासदी में 19 लोगों की जान चली गई थी।
You may also like
SBI ने लॉन्च की दो धांसू स्कीम… दोनों में होगा तगड़ा मुनाफा, जानिए और क्या खास?, 〥
रीको इंडस्ट्रियल एरिया में आग की लपटों ने मचाया हड़कंप! निर्माणाधीन मकान में लगी आग, आरसीसी सेटरिंग जलने से भारी नुकसान
Google Wallet Adds Support for UK Passports and More State IDs, Introduces Privacy-Focused Age Verification
आज का राशिफल: इस राशि के लोगों को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी
सूट छोड़ घाघरा चोली में नाचीं मोनिका चौधरी, 'ताबड़तोड़' ठुमकों और कातिल अदाओं पर लट्टू हुए फैंस!