बिहार की राजनीति में जहां एक ओर विपक्ष ‘बदलाव’ का नारा दे रहा है, वहीं एनडीए के नेता विकास और स्थिरता की बात कर रहे हैं अब देखना यह है कि चुनावी रण में जनता किस पर भरोसा जताती है बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है एक ओर जहां विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा पर निकले हैं, वहीं दूसरी ओर एनडीए खेमे की सक्रियता भी बढ़ गई है इसी कड़ी में खगड़िया जदयू के महिला महासचिव सह बेलदौर विधान सभा महिला प्रभारी पार्वती देवी ने बिपक्ष पर जमकर हमला बोला.
क्या बदलेंगे, फिर वही जंगल राज लाएंगे: पार्वती देवी
पार्वती देवी ने तेजस्वी यादव पर करारा तंज सकते हुए सवालिया लहजे में कहा, “तेजस्वी यादव क्या बदलना चाहते हैं?
नीतीश जी ने तो सब बदल दिया है!” अब क्या वो बिहार को दोबारा उसी जंगलराज में ले जाएंगे? उनके पिता के कार्यकाल में तो बिहार बर्बाद हो चुका था, जिसे नीतीश कुमार ने बदल दिया है.
जिस सड़क पर डांस और यात्रा कर रहे वो नीतीश की: पार्वती देवी
पार्वती देवी ने पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव और आरजेडी की सरकार पर एक के बाद एक कई तीर चलाए उन्होंने कहा कि आज तेजस्वी जिस सड़क पर यात्रा कर रहे हैं, या पटना के मरीन ड्राइव पर डांस करते हैं, वह सब नीतीश कुमार का ही बनाया हुआ है. पार्वती देवी ने कहा, नीतीश जी ने तो पूरा बिहार बदल दिया है और बिहार को बना दिया है. अब तेजस्वी इसमें क्या बदलाव करेंगे? बिहार फिर जंगलराज की तरफ नहीं लौटना चाहता है. देवी ने अगले पांच वर्षों तक एनडीए की ही सरकार रहने का दावा करते हुए कहा, इस दौरान बिहार का कायाकल्प होगा.
You may also like
Mardaani 3: नवरात्रि के पहले दिन रानी मुखर्जी स्टारर का पोस्टर हुआ आउट, जानें किस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
अल्ट्रा गैस एंड एनर्जी लिमिटेड भारत में सबसे बड़ी एलएनजी ऑटोफ्यूल रिटेलर बनकर उभरी
मसूरी में भूस्खलन से हर दिन 2 से 3 फीट नीचे धंस रही, घरों के गिरने की आशंका
'लड़कों से चिपकती...' अहाना कुमरा ने धनश्री के कैरेक्टर पर उछाड़ा कीचड़! बिलख पड़ीं चहल की EX वाइफ
सपा नेता एसटी हसन बोले- मुसलमान लड़के हिंदू लड़कियों को अपनी बहन समझें