ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान किया जा चूका है. भारतीय टीम को वनडे फ़ॉर्मेट में नया कप्तान मिला है, वहीं टी20 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ही टीम इंडिया के कप्तान होंगे. वहीं वनडे फ़ॉर्मेट की कप्तानी अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) दिखाई देने वाले हैं.
भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant), जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को जगह नही दी गई है. अब भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि आखिर क्यों इन तीनो खिलाड़ियों को जगह नही दी गई है.
हार्दिक पंड्या को इस वजह से नही मिला Team India में जगहभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होने वाली है. भारतीय टीम (Team India) के आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को वनडे सीरीज में जगह नही मिली है, उनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को मौका दिया गया है. हार्दिक पंड्या की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को मौका देने के पीछे की वजह बताते हुए मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने कहा कि
“हार्दिक पंड्या समय पर फिट नही हो सकेंगे, इसी वजह से वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नही होंगे.”
गौरतलब है कि एशिया कप 2025 में श्रीलंका के खिलाफ अंतिम सुपर 4 में हार्दिक पंड्या पहला ओवर डालते ही चोटिल हो गए थे. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था और पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें फाइनल से बाहर रखा गया था.
ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह इस वजह से हैं बाहरभारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में जगह नही दी गई है. ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे और उसके बाद से ही वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ऋषभ पंत को चोट से उबरने में अभी समय लगेगा ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से बाहर रखा गया है.
वहीं जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका नही दिया गया है. जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में से सिर्फ 3 मैचों में मौका दिया गया था, जबकि 2 मैचों में उन्हें आराम दिया गया था. वहीं एशिया कप 2025 के 7 मैचों में से 5 मैचों में उन्होंने खेला, जबकि 2 मैचों में उन्हें आराम दिया गया था.
अब टी20 विश्व कप 2026 को देखते हुए जसप्रीत बुमराह को टी20 सीरीज में मौका दिया गया है, लेकिन वनडे सीरीज में उन्हें भारतीय टीम (Team India) में मौका नही दिया गया है.
You may also like
इस वजह से लड़कियां खुद से छोटी` उम्र के लड़कों से करना चाहती हैं शादी, होते हैं ये फायदे
क्या Women's World Cup मैच में पाकिस्तान के साथ हुई चीटिंग? जान लो Muneeba Ali के Run Out पर क्या कहता है ICC का नियम
कंट्रोल में रहेगी डायबिटीज रोज पैर के` इस पॉइंट को 3 मिनट दबाएं फिर देखें कमाल
विराट तो फिर भी ठीक… लेकिन रोहित का World Cup 2027 में खेलना नामुमकिन! ये रही 3 बड़ी वजह
Bihar Chunav 2025 : इस बार बिहार की गद्दी पर कौन करेगा राज़ किसका बन रहा माहौल ? C-Voter की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा