ये दवा आम के पेड़ में फलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा असरदार और लाभकारी मानी जाती है तो चलिए जानते है कौन सी दवा है।
50 साल पुराना आम का पेड़ भी फलों से लद जाएगाके महीने में आम के पेड़ में बौर आ जाती है और तक बौर में मटर के बराबर फल दिखने लगते है। लेकिन हवा के चलते बौर और छोटे-छोटे फल झड़ जाते है जिससे आम के उत्पादन में गिरावट आती है। आज हम आपको एक ऐसी दवा के बारे में बता रहे है जो आम के पेड़ में फलों के उत्पादन को कई गुना मात्रा में बढ़ाती है और फल फूल झड़ने की समस्या को कम करती है ये दवा आपको बाजार में आसानी से सस्ते दाम में मिल जाएगी तो चलिए जानते है कौन सी दवा है।
आम के पेड़ में डालें ये दवाआम के पेड़ में डालने के लिए हम आपको प्लानोफिक्स दवा के बारे में बता रहे है प्लानोफिक्स एक पादप वृद्धि नियामक है इसका इस्तेमाल आम के फूलों को प्रेरित करने, फूलों की कलियों और कच्चे फलों को झड़ने से रोकने के लिए किया जाता है ये दवा आम के फलों के आकार को बढ़ाने, फलों की गुणवत्ता और उपज को बढ़ाने में मदद करती है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । आम के पेड़ में जब मटर के बराबर फल दिखने लगते है तब इस दवा का छिड़काव आम के पेड़ में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोगआम के पेड़ में प्लानोफिक्स दवा का उपयोग बहुत उपयोगी और फायदेमंद साबित होता है इस दवा का इस्तेमाल आम के पेड़ में जब फल मटर के दाने के बराबर हो जाएं तब 2 एमएल दवा को 3 लीटर पानी में घोल बनाकर पेड़ पर छिड़काव करना है ऐसा करने से फल झड़ने की समस्या दूर होती है और अनगिनत मात्रा ने फल लगते है इस दवा से आम के पौधों की वृद्धि में भी तेजी आती है। ध्यान रहे इसका इस्तेमाल ज्यादा मात्रा में नहीं करना है।
नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।
You may also like
12 मई से कुबेरदेव लगातार इन राशियों चमकाएंगे किस्मत, मिलेगा फायदा सभी मुसीबत होंगी दूर
भाई-बहन की शादी का वायरल वीडियो: क्या है सच?
आगरा में अकेली वृद्धा की रहस्यमय मौत, पड़ोसियों को भी नहीं थी जानकारी
दिल्ली में पिता ने बेटे की शादी से पहले की हत्या, मामला गंभीर
QR कोड के जरिए जानें मलीहाबादी आम की प्रजाति और मालिक