बिजनौर पुलिस ने धार्मिक आयोजनों, कथाओं, मंदिर और भीड़-भाड़ वाले स्थानों में शामिल हो कर वहां मौजूद महिलाओं के सोने के आभूषण काट कर चोरी करने वाले शातिर गैंग को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है इस गैंग एक को छोड़कर बाकि सभी मुस्लिम सम्प्रदाय के है. इनके पास से सोने के चार कंगन, कानों की झुमकी, टाप्स, चैन और सोना बेच कर मिला कैश भी बरामद हुआ है.
ये लोग धार्मिक कथाओं में सनातनी वेशभूषा में शामिल होते. फिर सोने की चेन पहनी महिलाओं को टारगेट करते. घेराबंदी कर भीड़ का फायदा उठाते और चेन काटकर फुर्र हो जाते. महिलाओं को इसकी भनक तक न लगती. ये लोग इतनी सफाई से चेन काटते कि किसी को आभास ही नहीं होता.
इस शातिर गैंग ने चौबीस सितंबर को बिजनौर के किरतपुर कस्बे में भागवत कथा आयोजन के दौरान एक ही दिन में तीन महिलाओं की सोने की चेन काट ली थी. किरतपुर के अरविन्द कुमार ने इस बाबत रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. आरोप लगाया था कि किसी ने उनकी पत्नी के गले से तीन तोले वजन की सोने की चेन काट ली. उसी दिन दो अन्य लोगों ने भी अपनी सोने की चेन चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई. तो पुलिस ने दो टीमें बना कर गहनता से जांच पड़ताल शुरू की.
भागवत कथा में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला तो जिन तीनों महिलाओं की चेन चोरी हुई उनके आसपास सात लोग बैठे नजर आए. पुलिस ने पाया कि सातों की गतिविधियां संदिग्ध है. कथा सुनने की जगह ध्यान कहीं और ही है. पुलिस ने इनके फोटो फुटेज निकाल कर एआई टैक्नोलॉजी से वेरीफिकेशन शुरू किया तो तीन लोगो की पहचान राहिमीन, फैसल और शहबाज के तौर पर हुई.
किरतपुर के रहने वाले आरोपी
पुलिस ने तीनों का पता निकाला तो पता चला कि किरतपुर के ही रहने वाले हैं. राहिमीन अशरफ की पत्नी और अकरम की पुत्री है, शहबाज मिर्दगान मौहल्ले का और फैसल किरतपुर से सटे हसनपुर का है. पुलिस ने तीनों को पकड कर पूछताछ की तो पता चला कि इनके गैंग का यही काम है. मंदिर, धार्मिक आयोजनों, कथाओं में शामिल होकर भीड़ का फायदा उठाते हुए सोने की ज्वेलरी उड़ाना.
और लोगों की भी हुई गिरफ्तारी
तीनों ने बताया कि उनके गैंग में मुस्तफाबाद दिल्ली निवासी फिरोज खान , पूजा उर्फ मुन्नी निवासी गाजियाबाद,आरिफ निवासी हापुड़ और रेखा निवासी खरखौदा मेरठ शामिल हैं. पुलिस टीमों ने सभी बताई जगहों से बाकि सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक स्कार्पियो गाड़ी, चार सोने के कंगन, सोने के दो जोड़ी टाप्स, सोने के झुमके एक चेन और उन्नतीस हजार रुपये बरामद हुए हैं.
मामले में क्या बोले SSP?
बिजनौर के एसएसपी अभिषेक झा ने बताया यह गैंग बेहद शातिर है. धार्मिक आयोजनों, मंदिरों में आई भीड़ में शामिल होकर महिलाओ की ज्वैलरी काटने, चुराने का काम कर रहा था. सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.
You may also like

Weekend Ka Vaar LIVE: सलमान ने खोली नीलम की पोल, मृदुल तिवारी का दिखाया 'असली' रूप, फरहाना को निकालेंगे बाहर!

मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा

पीएम मोदी ने 'लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस' का वर्चुअल उद्घाटन किया, यात्रियों ने साझा किया अनुभव

Uproar Over Burning Of Effigy Of Dhirendra Krishna Shastri : दतिया में धीरेंद्र शास्त्री का पुतला फूंके जाने पर बवाल, भीम आर्मी और हिंदू संगठनों के बीच झड़प, हालात तनावपूर्ण

पत्नी सेˈ बोला पति- चलो घूम आते हैं फिर बाइक से निकल गए दोनों लॉज में बुक कराया कमरा खेला ऐसा खेल मचा बवाल﹒





