70TH BPSC: खान सर 70वीं बीपीएससी री-एग्जाम को लेकर बड़ा बयान दिया है। खान सर ने नीतीश सरकार को खुली चुनौती दी है।
70TH BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा में कथित धांधली को लेकर छात्रों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। पटना सहित पूरे बिहार में अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच, चर्चित शिक्षक खान सर एक बार फिर खुलकर छात्रों के समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि री-एग्जाम नहीं हुआ, तो इसका राजनीतिक असर आगामी चुनावों में देखने को मिलेगा।
पटना में विरोध
सोमवार को पटना में खान सर ने छात्रों के साथ विरोध निकाला। उन्होंने कहा, “सभी को पता है कि परीक्षा में धांधली हुई है। सरकार जितनी जल्दी इसे स्वीकार कर ले, उतना ही उसके लिए बेहतर होगा। यह लड़ाई छात्रों के भविष्य के लिए है, और जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, हम पीछे हटने वाले नहीं हैं।”
भ्रष्टाचार और धांधली के आरोप
खान सर ने परीक्षा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें हजारों करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच ईडी या सीबीआई से कराई जाए। उनका कहना है कि जब तक निष्पक्ष जांच नहीं होगी, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने शिक्षा माफियाओं के बढ़ते प्रभाव पर भी चिंता जताई और कहा कि इससे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
री-एग्जाम की मांग
बीपीएससी 70वीं परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा कराने की मांग को लेकर खान सर फिर से सड़क पर उतर आए हैं। उन्होंने ऐलान किया कि वह पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों की री-एग्जाम की मांग पूरी तरह जायज है और सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।
सरकार को मिलेगा फायदा
‘ग्लोबल स्टडीज’ कोचिंग सेंटर के संचालक खान सर ने कहा कि यदि री-एग्जाम होता है तो इसका सबसे बड़ा लाभ खुद बिहार सरकार को ही होगा। उन्होंने कहा, “हम सरकार के ही फायदे के लिए यह मांग कर रहे हैं। अगर री-एग्जाम होगा, तो सरकार को युवाओं का गुस्सा नहीं झेलना पड़ेगा, बल्कि चुनाव में इसका लाभ मिलेगा।”
गर्दनीबाग में जुटे अभ्यर्थी
बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा के पुनः आयोजन की मांग को लेकर गर्दनीबाग धरना स्थल पर खान सर और रहमान जी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी एकत्र हो रहे हैं। स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
You may also like
आप की उम्र 15 से 35 साल के बिच है तो ज़रूर पढ़ें ये पोस्ट, वरना भविष्य में पड़ सकता है पछताना ⤙
अब नहीं काटेंगे मच्छर! सिर्फ 3 रुपये में बनाएं घरेलू मच्छर भगाने का लिक्विड ⤙
अजय मुझसे सिर्फ तब करीब आते, जब उन्हें शारीरिक जरूरत होती। यही वजह थी कि मेरे मन में यह धारणा बन गई थी कि लड़कों को सिर्फ इसी चीज में रुचि होती है ⤙
मां ने किया बेटी का अंतिम संस्कार, 3 साल बाद जिंदा मिली बेटी, गोद में साल का बच्चा भी था ⤙
दिल्ली के छात्रों ने 120 रुपये में बनाया किफायती एयर प्यूरीफायर