नई दिल्ली: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर को हुए धमाके के मामले में पुलिस को एक बड़ा सुराग हाथ लगा है. पुलिस ने उस लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार (नंबर DL10CK0458) को फरीदाबाद से बरामद किया है, जिस पर पहले से अलर्ट जारी था. गाड़ी को खंदावली गांव के पास खड़ा पाया गया, जिसके बाद फरीदाबाद पुलिस ने उसे राउंड अप कर लिया. माना जा रहा है कि यह वही वाहन है जो धमाके में शामिल संदिग्धों से जुड़ा हुआ था.
दिल्ली पुलिस का अलर्ट और फरीदाबाद में बरामदगी
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को ही इस लाल इकोस्पोर्ट कार को लेकर अलर्ट जारी किया था. पुलिस को शक था कि यह गाड़ी धमाके के दिन संदिग्धों के साथ मौजूद थी. इसके बाद पुलिस की पांच टीमें दिल्ली और आसपास के इलाकों में इसकी तलाश में जुटी थीं. फरीदाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खंदावली गांव के पास खड़ी गाड़ी को राउंड अप किया. अब वाहन को जब्त कर फॉरेंसिक जांच की तैयारी चल रही है.
दो मालिकों के नाम पर रजिस्टर्ड थी कार
जांच में सामने आया है कि यह फोर्ड इकोस्पोर्ट पहले पंकज गुप्ता के नाम पर रजिस्टर्ड थी, जबकि वर्तमान में यह उमर नबी के नाम पर दर्ज है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गाड़ी पंकज से उमर तक कैसे पहुंची और क्या बीच में किसी अन्य व्यक्ति या नेटवर्क ने इसका इस्तेमाल किया था.
श्रीनगर में हुई थी आखिरी सर्विस
पुलिस रिकॉर्ड्स के मुताबिक, गाड़ी की आखिरी सर्विस 2024 में श्रीनगर में हुई थी. इस जानकारी ने जांच एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि यह संकेत देता है कि वाहन कश्मीर से दिल्ली तक किसी नेटवर्क के जरिए लाया गया होगा.
i20 के साथ देखी गई थी संदिग्ध इकोस्पोर्ट
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि धमाके के दिन लाल किला मेट्रो स्टेशन के आसपास एक i20 कार के साथ यह लाल इकोस्पोर्ट भी देखी गई थी. दोनों वाहनों की गतिविधियों को सीसीटीवी फुटेज में कैद किया गया है. इसी वजह से इस गाड़ी को संदिग्ध सूची में शामिल किया गया था. दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस को पहले ही अलर्ट पर रखा था.
10 नवंबर को हुआ था धमाका
10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. सभी घायलों का इलाज एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है.
You may also like

केंद्र सरकार ने दिल्ली ब्लास्ट को माना आतंकी घटना, मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का रखा मौन

जसप्रीत बुमराह का सामना करना सबसे कठिन, उम्मीद है वो SA20 में न दिखें: फाफ डु प्लेसिस

जब पिता कीˈ मौत हुई तो अनुपम खेर ने मनाया था जश्न खुद बताई थी इसके पीछे की ये वजह﹒

मोबाइल में Baby कॉल देख मां की गुस्से में कर दी थप्पड़ों की बरसात, ये मजेदार वीडियो देखकर आप भी हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

वाह क्या कलाकारी है...iPhone 17 की डिजाइन वाला घर का दरवाजा देख लोग शॉक्ड, कहा- बनाने वाले को 21 तोपों की सलामी




