फ्लाइट में यात्रा करने का अनुभव हर किसी के लिए बेहद खास होता है. फ्लाइट में मौजूद एयर होस्टेस हमारी सेवा और देखभाल के लिए मौजूद होती हैं. केवल एक बटन दबाइए और वो आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए हाजिर हो जाती हैं।
यूं तो एयर होस्टेस, यात्रियों के हर काम करने में मदद करती हैं, पर एक ऐसी भी डिमांड (Things you should not say to Air Hostess) है, जिसे अगर यात्री ने सामने रखा, तो वो उसे करने से फौरन मना कर देंगी. आखिर वो कौन सी मांग है, जिसे एयर होस्टेस कभी नहीं मानतीं?
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की एक पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर बताया कि वो कौन सी एक डिमांड है, जिसे फ्लाइट अटेंडेंट कभी पूरा नहीं करते. कैट कमलानी (Kat Kamalani) ने 6 सालों तक बतौर फ्लाइट अटेंडेंट नौकरी की है. वो छोड़कर अब कैट एक कंटेंट क्रिएटर बन गई हैं. टिकटॉक पर उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्होंने अपने फैंस को बताया कि फ्लाइट में यात्रा करते वक्त कौन सी बात एयर होस्टेस से नहीं कहनी चाहिए।
एयर होस्टेस से ये डिमांड करना गलत
उन्होंने कहा कि अक्सर यात्री फ्लाइट के कैबिन में अपने साथ बैग लेकर आते हैं, जिसे वो सीटों के ऊपर बने लॉकर में नहीं रख पाते. या तो वो वहां तक पहुंच नहीं पाते, या फिर उनसे सामान एडजस्ट नहीं हो पाता है. ऐसे में वो एयर होस्टेस को उसे ठीक से रखने के लिए बोलते हैं. कैट ने बताया कि उन बैग को रखना एयर होस्टेस के काम का हिस्सा नहीं है. उन्होंने कहा कि हर किसी को लगता है कि ये एयर होस्टेस की जिम्मेदारी है कि वो बैग को कैबिन में रखे, पर ऐसा सोचना ठीक नहीं है. ये लोगों की अपनी जिम्मेदारी होती है।
फ्लाइट अटेंडेंट से न करें सामान रखने की उम्मीद
फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया कि एयर होस्टेस आपकी मदद कर सकती हैं, पर जरूरी नहीं कि वो आपकी बात माने. उन्होंने कहा कि अगर आप अपना बैग खुद ही अपने सिर के ऊपर नहीं उठा पा रहे हैं, तो फ्लाइट अटेंडेंट से ये उम्मीद न करें कि वो आपका बैग उठाए. उन्होंने बताया कि अमेरिकी एयरलाइन्स के विमानों में एक निशान बना होता है, जो बताता है कि कैसे सामान को ऊपर रखा जाए, लोग उसे देखकर रख सकते हैं. अगर बैग इतना ही भारी है, तो उसे चेक-इन बैगेज में डाल देना बेहतर होगा।
You may also like
“वैश्विक स्तर पर मेक इन इंडिया”, भारत में आईफोन प्रोडक्शन शिफ्ट होने की रिपोर्ट पर बोले केंद्रीय मंत्री
RR vs GT Dream11 Prediction, IPL 2025: यशस्वी जायसवाल या साईं सुदर्शन, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन और चीफ जस्टिस इलेवन के बीच खेला गया प्रदर्शनी टी20 मैच
Mohammed Shami Sets Historic Record: Most First-Ball Wickets in IPL History
पहलगाम हमले के बाद एक और टेरर अटैक, कुपवाड़ा में आतंकियों ने घर में घुसकर एक शख्स को मारी गोली