हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पर एक बीमार महिला अपने जीजा के साथ अस्पताल जाने के लिए कार में बैठी, लेकिन जीजा ने पिकनिक पर जाने की जिद कि जिससे परेशान होकर महिला बच्चे के साथ चलती कार से कूद गई। कोतवाली के पीछे हुई इस घटना से लोग हैरान रह गए। महिला ने बताया कि जीजा के घूमने की जिद के कारण उसे ऐसा करना पड़ा।
साली को पसंद नहीं आई जीजा की जिद?
बीमार साली ने चिकित्सक को दिखाने जाना था। मदद की बात कहकर जीजा कार लेकर घर भी पहुंच गया। मगर साली को बैठाने के बाद उसका मन घूमने यानी पिकनिक मनाने का हो गया। चलती गाड़ी में साली बार-बार कहती रही कि उसे घूमने नहीं जाना है।
मगर जीजा ने गाड़ी नहीं रोकी। कोतवाली के पीछे तीखे मोड़ के पास कार की रफ्तार धीमी हुई तो मौका देखते ही साली अपने बच्चे के साथ गाड़ी से नीचे उतर गई। इसके बाद दोनों के बीच बहस भी हुई। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों को देख जीजा ने ज्यादा देर रुकना ठीक नहीं समझा।
चलती गाड़ी में से उतरी महिला
शनिवार दोपहर एक कार जैसे ही पुलिस कैंटीन के पास पहुंची तो सामने से गाड़ियां आने के कारण उसकी रफ्तार कम हो गई। इस बीच चलती गाड़ी में ही एक महिला अपने बच्चे को गोद में पकड़ हड़बड़ाते हुए दरवाजा खोल नीचे उतर गई। जल्दीबाजी में उसने गेट भी बंद किया।
आसपास खड़े लोग भी महिला के व्यवहार को देख हैरान हो गए। इस बीच कार चालक ने कुछ देर तक महिला को गुस्से की नजर से घूरने लगा। इसके बाद कार लेकर निकल गया। महिला संग किसी अनहोनी की आशंका पर आसपास मौजूद लोगों ने जब उससे पूछा तो असल बात सामने आ गई।
घूमने की जिद पर अड़ा जीजा
महिला के अनुसार स्वास्थ्य बिगड़ने पर उसने अपने जीजा से अस्पताल तक छोड़ने को कहा था। मगर गाड़ी में बैठने के बाद जीजा इस जिद पर अड़ गया कि कहीं घूमने चलते। कई बार कहने के बावजूद जब जीजा नहीं माना तो महिला दरवाजा खोल चलती गाड़ी से नीचे उतर गई। कार चालक बनभूलपुरा का रहने वाला था। परिवार का मामला होने के कारण महिला पुलिस के पास भी नहीं गई।
You may also like

अब AI बनाएगा आपकी शादी का कार्ड, इन प्रॉम्प्ट्स को कॉपी-पेस्ट करके तुरंत होगा रेडी

दिल्ली विस्फोट के बाद अयोध्या, काशी, मथुरा में विशेष निगरानी, डीजीपी राजीव कृष्ण का आया ये बयान

धर्मेंद्र के बाद प्रेम चोपड़ा लीलावती अस्पताल में भर्ती, 90 साल के दिग्गज एक्टर के फेफड़ों में हुआ संक्रमण

टीम इंडिया से बाहर क्यों हैं शमी? BCCI अधिकारी ने खोल दी पूरी कहानी, बोले- सलेक्टर्स तो उन्हें लेने को 'बेकरार' थे

Indian Model Sexy Video : इस इंडियन मॉडल के सेक्सी वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम





