Gold rate today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. दिवाली के बाद लगातार सोना और चांदी लगातार गिर रहा है. अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में कमजोरी, मजबूत डॉलर और अमेरिका-चीन व्यापार समझौते की उम्मीदों ने सोने के दामों पर दबाव डाला है. 24 अक्टूबर को भी सोने और चांदी में जोरदार गिरावट दर्ज की गई थी.
आई जोरदार गिरावट
MCX पर गोल्ड रेट 0.77% गिरकर ₹1,22,500 प्रति 10 ग्राम पर खुला है जबकि पिछला बंद भाव ₹1,23,451 था. वहीं, चांदी के दाम 3.09% टूटकर ₹1,42,910 प्रति किलोग्राम पर खुले, जो पिछले सेशन में ₹1,47,470 प्रति किलोग्राम थे. सुबह 9:05 बजे तक, MCX पर सोने की कीमत ₹1,088 (0.88%) घटकर ₹1,22,363 प्रति 10 ग्राम पर थी, जबकि चांदी ₹1,130 (0.77%) फिसलकर ₹1,46,340 प्रति किलोग्राम पर ट्रेड हो रही थी.
You may also like

दिल्लीः दिन में भी ठंडा-ठंडा कूल-कूल... सीजन का सबसे सर्द दिन, 26 डिग्री तक लुढ़का पारा

7 दिन बाद सड़कों से उठा कचरा: नगर निगम दक्षिण के सफाईकर्मी हड़ताल खत्म कर लौटे काम पर

Sports News- वनडे में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले भारतीय बल्लेबाज, जानिए इनके बारे में

Oppo Find X9 Pro: लॉन्च हुआ 200MP कैमरा और 7500mAh बैटरी वाला ये तगड़ा फोन, इतनी है कीमत

सरिस्का में फिर दिखी बाघिन ST-9, दिल्ली से आए पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया रोमांचक नज़ारा




