सोशल मीडिया पर अधिकतर ऑप्टिकल इल्यूजन यानि आंखों का भ्रम पैदा करने वाली तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती है। इन तस्वीरों में आपको छिपे हुए किसी जानवर या ऑब्जेक्ट को खोजने को कहा जाता है। लेकिन ये आसान नहीं होता है। वह जानवर अपने आसपास के माहौल में इस कदर ढल जाता है कि आप उसे खोज नहीं पाते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर नहीं बल्कि वीडियो लेकर आए हैं।
केला है या सांप? बूझो को जानेदरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आपको दो केले दिखाई देंगे। लेकिन सच ये है कि इनमें से एक ही केला है और दूसरा सांप है। अब आपको यह वीडियो देखकर 3 सेकंड के अंदर बताना है कि इनमें से सांप कौन सा है और केला कौन सा है। क्योंकि यहां जो सांप हम आपको दिखान जा रहे हैं वह देखने में एक केले जैसा ही लगता है। लेकिन इसे हाथ लगाते ही ये फुफकार मारने लगता है।

केले जैसे दिखने वाले इस सांप की प्रजाति का नाम बॉल पाइथन (Ball Python) है। यह एक दुर्लभ प्रजाति है। नेशनल ज्योग्राफिकल सोसाइटी की माने तो दुनिया में पौधों और जानवरों की लगभग 8.7 मिलियन प्रजातियां हैं। लेकिन हम अभी भी बस 1.2 मिलियन प्रजातियों की खोज और पहचान पाए हैं। यह सांप भी उन्हीं 1.2 मिलियन प्रजातियों में से एक है। इसकी स्किन केले के समान पीली होती है। इतना ही नहीं इसके ऊपर केले के समान भूरे धब्बे भी होते हैं।
केले की तरह दिख रहे इस सांप का वीडियो YouTube पर साझा किया गया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है। इस वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि सामने दो केले जैसी चीज पड़ी हुई है। लेकिन फिर एक शख्स एक केले को हाथ में उठाता है जो सांप निकलता है। वहीं दूसरी तरफ एक असली केला पड़ा होता है। लेकिन जब सांप हिलता ढुलता नहीं है तो वह भी केले के समान ही लगता है। तो चलिए आप भी बिना किसी देरी के इस अद्भुत सांप को देख लीजिए।
यहां देखें केले जैसा दिखने वाला सांप का वीडियो
इस वीडियो को देख लोग बड़े मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने कहा “इस वीडियो को देखने के बाद मैं कभी केला नहीं खाऊँगा।” दूसरे ने कहा “भगवान भी क्या अद्भुत चीजें बनाता है।” एक अन्य बोला “सोचो यदि आप बाजार से केला खरीदकर लाओ और दर्जनों केलों में से एक ये सांप निकल जाए तो?”
You may also like
कारखाने बंद, मजदूरों को वेतन नहीं... चीन में मचने लगा हाहाकार, ट्रंप के टैरिफ ने कर दी करारी चोट
छत्तीसगढ़ में सरेंडर करने वाले नक्सलियों को मिलेगा पीएम आवास योजना का घर, डेप्युटी सीएम ने बताया
जनरल टिकट से यात्रा करने वालों के की बड़ी खबर, रेलवे ने इन नियमों में किया बदलाव 〥
कलक्टर टीना डाबी का सरप्राइज विजिट! अभय कमांड सेंटर में दिए सख्त निर्देश, अलर्ट मोड़ पर बाड़मेर प्रशासन
Amazon Summer Sale 2025: Up to 65% Off on Monitors and Printers from Top Brands