WhatsApp Mention All Feature: यदि आप मैसेजिंग और चैटिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. व्हाट्सएप ग्रुप चैट्स के लिए एक शानदार फीचर ला रहा है, जिसकी मदद से आप एक टैग से ग्रुप के सभी मेंबर्स को मेंशन कर सकेंगे. फिलहाल आपको हर एक व्यक्ति को अलग-अलग टैग करना होता है. लेकिन इस फीचर के साथ ग्रुप चैट में हर किसी का ध्यान खींचना और आसान होगा. यह फीचर फिलहाल Android बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है.
क्या है WhatsApp का नया Mention All फीचरयह फीचर यूजर्स को एक ही बार में पूरे ग्रुप को टैग (mention) करने की सुविधा देता है. अब हर व्यक्ति को अलग-अलग टैग करने की जरूरत नहीं होगी. बस @all टाइप करते ही सभी मेंबर्स को नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिससे जरूरी मैसेज किसी से मिस नहीं होगा. यह अपडेट गूगल प्ले स्टोर के बीटा प्रोग्राम के जरिए जारी किया जा रहा है और आने वाले हफ्तों में धीरे-धीरे सभी टेस्टर्स तक पहुंचेगा.
छोटे और बड़े ग्रुप के लिए अलग नियमWABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने इस फीचर के लिए ग्रुप साइज के हिसाब से नियम तय किए हैं. छोटे ग्रुप्स में हर कोई @all कमांड का इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन बड़े ग्रुप्स (32 से ज्यादा मेंबर्स वाले) में केवल एडमिन्स को ही यह अधिकार मिलेगा ताकि स्पैम या बार-बार नोटिफिकेशन से बचा जा सके. भविष्य में WhatsApp इस लिमिट को अपडेट भी कर सकता है.
नोटिफिकेशन सेटिंग पर रहेगा पूरा कंट्रोलयूजर्स के पास @all mentions के लिए नोटिफिकेशन ऑन या ऑफ करने का विकल्प होगा. यानी अगर कोई यूजर ग्रुप को म्यूट भी कर चुका है, तो भी वह तय कर सकता है कि @all अलर्ट्स उसे मिलें या नहीं. यह सेटिंग ग्रुप इंफो सेक्शन के नोटिफिकेशन सेटिंग्स में उपलब्ध होगी. इससे यूजर्स को बेहतर कंट्रोल और ध्यान भंग होने से बचने में मदद मिलेगी.
You may also like
20वीं सीपीसी केंद्रीय कमेटी के चौथे पूर्णाधिवेशन की विज्ञप्ति
मजेदार जोक्स: मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती!
शैम्पू कितना कारगर? जानिए बालों से जुड़ी चार ग़लतफ़हमियां
AUS vs IND 2025 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई
IPS सुसाइड केस में नया खुलासा, आत्महत्या करने से पहले पूरन कुमार ने DGP हरियाणा और एसपी रोहतक को किया था फोन!