हेल्थ कार्नर :- आज कल मच्छरों से हर कोई परेशान रहता है और इससे होने वाली बीमारियां का भी डर बना रहता है। और ऐसे में बाजार से लोग कई तरह के मच्छर मार यंत्र का दवाइयां खरीदते हैं। पर फिर भी आपको मच्छरों से छुटकारा नहीं मिलता है। लेकिन दोस्तों आज मैं आपको जो उपाय बताने जा रही हूं। उससे मच्छर तो मरेंगे ही, साथ ही बाहर के भी मच्छर अंदर नहीं आएंगे। और आप चैन से सो पाएंगे।
इस नुस्खे को बनाने के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत-
1 इसके लिए आपको सबसे पहले एक दीपक की जरूरत होगी। दो से तीन कपूर लेकर उसे बारीक पीसकर दीए में डाल दें। आपको इसमें मेंथोल क्रिस्टल( बाजार में आप को बड़े ही आसानी से मिल जाएगी) भी बराबर मात्रा में डालना है। अब आपको इसमें एक चीज और मिलाना है और वह नीम का तेल है। आप सभी को मिलाकर थोड़ी देर के लिए ऐसेे ही छोड़ दें।
2) अब आपको को दिए को जलाकर किसी ऐसी जगह पर रख देना है। जहां पर हवा ना लगे। दोस्तों अगर आपको नींद के तेल की वजह से बदबू लगे। तो उसमें थोड़ा सा नारियल या बादाम का तेल भी मिला सकते हैं। मालिश तेल की स्मेल से आपके घर के मच्छर भाग जाएंगे और बाहर से भी कोई मच्छर अंदर नहीं आ पाएंगे।
You may also like
Video: थप्पड़ के जवाब में लड़की ने कर दी चप्पलों की बौछार, बाइक लेकर भागने पर मजबूर हुआ लड़का, वीडियो वायरल
भारत-कतर के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2030 तक 28 अरब डॉलर के आंकड़े को कर सकता है पार : पीयूष गोयल
Jio के धमाकेदार सालाना प्लान्स: 365 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड 5G डेटा और ढेर सारी सुविधाएं!
पेशाब करते वक्त जलन से हो रहे` हैं परेशान? जानिए असरदार उपाय जो तुरंत देंगे आराम
दिल्ली हाईकोर्ट ने पाकिस्तानी महिला के लॉन्ग टर्म वीजा आवेदन पर नोटिस जारी किया