घना जंगल, रात का सन्नाटा और हल्की रोशनी में झांकते दो इंसानी पांव… ये नज़ारा देखकर पुलिस वाले भी कांप उठे. किसी को यकीन नहीं हुआ कि पत्थरों के नीचे दबा यह शव उसी सृजन साहू का है, जो पिछले चार दिनों से लापता था.
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के रहने वाले 35 साल के सृजन साहू 25 अक्टूबर को घर से निकले थे. उन्होंने परिवार से कहा था कि उन्हें कुछ जरूरी काम से बाहर जाना है. लेकिन उसके बाद न वो लौटे, न उनका मोबाइल चालू हुआ. अगले दिन परिवार ने मंगवानी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मोबाइल की लास्ट लोकेशन निकाली तो पता चला कि सिग्नल शहर से बाहर हाईवे नंबर 44 के पास एक रेस्टोरेंट के पास था. यहीं से पुलिस की जांच एक मर्डर मिस्ट्री में बदल गई.
जंगल में मिली लोकेशन
रेस्टोरेंट के सीसीटीवी फुटेज में सृजन दो लोगों के साथ दिखे एक लड़की और एक लड़का. दोनों ने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे. जांच में पता चला कि तीनों एक मारुति कार से वहां आए थे. कुछ घंटों की पड़ताल के बाद पुलिस ने सीसीटीवी में दिख रही लड़की की पहचान कर ली, वो थी- निधि साहू, सृजन की चचेरी साली. उसके साथ जो युवक था, उसका नाम साहिल निकला. फोन की लोकेशन से पता चला कि तीनों की आखिरी लोकेशन शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर मंगवानी के जंगलों में मिली थी. यहीं सृजन का मोबाइल बंद हो गया था.
You may also like

गाजियाबाद: दिल्ली ब्लास्ट के बाद होटल, मेट्रो और नमो भारत स्टेशन पर ताबड़तोड़ चेकिंग,चारों तरफ हाई अलर्ट

लाल किले के पास धमाके के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट, दरगाह से लेकर बाजारों तक बढ़ाई गई सुरक्षा

फिदायीन हमला हो सकता है दिल्ली धमाका, i20 कार के तार फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़े होने की आशंका – रिपोर्ट

ऐसी वाइफ नसीब से मिलती है… पति को क्या पता था 'रीलबाज' अंजलि ही…!

दिल्ली विस्फोट : अमेरिका ने संवेदना व्यक्त की, कहा- स्थिति पर है 'बारीकी से नजर'





